गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप का बजरिया व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने स्वागत- सम्मान किया और धन्यवाद दिया। कुछ समय पूर्व मंत्री नरेंद्र कश्यप ने पुलिस आयुक्त से बात कर बजरिया कट खुलवाने की चर्चा की थी, अब इसका असर हुआ है। इसी कड़ी में बजरिया कट खुलवाने के लिए ओबीसी मोर्चा के महानगर अध्यक्ष मनोज यादव के नेतृत्व में व्यापार मंडल बजरिया के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें व्यापारियों ने भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने का समर्थन दिया और मंत्री नरेंद्र कश्यप का आभार जताया कि उन्होंने सालों से बंद कट को खुलवाने का काम किया।
मुज़फ्फरनगर में अवैध संबंधों का विरोध करने पर हुई थी राकेश की हत्या, पत्नी समेत तीन गिरफ्तार
नरेंद्र कश्यप ने कहा व्यापारी मेरे परिवार का हिस्सा
उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि व्यापारी उनके परिवार का हिस्सा हैं।व्यापारियों की समस्या उनकी समस्या रहती है, इसीलिए उन्होंने बजरिया के बंद कट को खुलवाने के लिए पुलिस कमिश्नर से बातचीत की थी और इस समस्या का समाधान कराया है। व्यापारियों ने मंत्री नरेंद्र कश्यप का धन्यवाद और स्वागत किया। इस दौरान मुख्य रूप से महामंत्री दीपक शर्मा, पूर्व पार्षद जय भगवान गर्ग, पूर्व पार्षद सतीश चोपड़ा , नवीन अरोड़ा ,जीके मिश्रा, संजय गर्ग ,एडवोकेट राजीव सिसोदिया ,सौरव गर्ग, कपिल खन्ना ,राजू दर्शन सिंह, तरुण त्यागी एडवोकेट ,संजीव सिसोदिया, सर्वेश, राजेंद्र ,सौरव गर्ग, तरुण, प्रेमलता कोरी, सौरभ गर्ग व जितेंद्र मिश्रा सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों ने नरेंद्र कश्यप को धन्यवाद देते हुए उनका स्वागत किया और कहा कि व्यापारियों के लिए उनके द्वारा किया गया यह प्रयास सराहनीय व्यापारी इस सदैव याद रखेंगे और आगामी विधानसभा उपचुनाव में व्यापारियों ने भाजपा के पक्ष में वोटिंग करने का समर्थन भी दिया है। इस मौके पर मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि व्यापारी उनके परिवार का हिस्सा हैं।
ककरौली में नहीं आये अखिलेश, जनसभा से मायूस लौटी जनता, हरेंद्र मलिक ने जनता में भरा जोश
व्यापारियों को होगा लाभ ,जनता भी पहुंचेगी आसानी से
लंबे समय से बजरिया कट बंद चल रहा था , जिस वजह से लोगों को घूम कर आना पड़ता था और व्यापारियों को परेशानी हो रही थी। इसका असर उनके व्यापार और अन्य कार्यक्रमों में भी पड़ता था। शुक्रवार को मंत्री नरेंद्र कश्यप का बजरिया व्यापार मंडल और स्थानीय व्यापारियों ने बंद कट को खुलवाने के लिए धन्यवाद करते हुए आभार और उनका स्वागत किया है। इस दौरान नरेंद्र कश्यप ने सभी को धन्यवाद भी दिया।