मेरठ। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत अपर जिलाधिकारी नगर/अध्यक्ष जिला स्तरीय सचल दल मेरठ के निर्देशन में मंगल पांडे नगर अपेक्स टावर के आस-पास के क्षेत्र में छापेमारी दल द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान से खोखा संचालकों में हड़कंप मच गया।
अखिलेश यादव का मुजफ्फरनगर कार्यक्रम स्थगित,अब 18 को निकालेंगे रथ यात्रा
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत अपर जिलाधिकारी नगर/अध्यक्ष जिला स्तरीय सचल दल मेरठ के निर्देशन में मंगल पांडे नगर अपेक्स टावर के आस-पास के क्षेत्र में छापेमारी दल द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।
जिसके अंतर्गत मंगल पांडे नगर में स्थापित तंबाकू विक्रेताओं/अन्य दुकानों व स्थानों पर विदेशी तंबाकू व सिगरेट आदि की जांच की गई एवं दुकानों पर चेतावनी हेतु साइनेज लगाने का आदेश एवं तम्बाकू उत्पादो का प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध आदि अभियान चलाया गया। साथ ही तम्बाकू दुकानदारों से कुल 9 चालान रू-2000 तक का जुर्माना भी वसूला गया।
मुज़फ्फरनगर में अवैध संबंधों का विरोध करने पर हुई थी राकेश की हत्या, पत्नी समेत तीन गिरफ्तार
इसी के क्रम में शिक्षण संस्थानों के सामने चल रही तम्बाकू विक्रेताओ की दुकान पर कार्यवाही करते हुए वहॉ पर तम्बाकू की विक्री किये जाने पर प्रतिबंध लगाया गया।
ककरौली में नहीं आये अखिलेश, जनसभा से मायूस लौटी जनता, हरेंद्र मलिक ने जनता में भरा जोश
साथ ही मंगल पांडे नगर मे चल रहे, होटल, रेस्ट्रो, पार्टी क्लब आदि को भी तम्बाकू प्रतिबंध से सम्बन्धित साइनेज लगाने व धारा-4 का अनुपालन किये जाने हेतु नोटिस जारी किया गया।