नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार देने के मकसद से राजकीय आईटीआई ऊंचा अमीरपुर एनटीपीसी दादरी में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में आठवीं, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक एवं स्नातकोत्तर पास 254 अभ्यार्थी शामिल हुए। जिसमें से योग्यतानुसार 190 युवक-युवतियां रोजगार पाने में सफल रहे।
ककरौली में नहीं आये अखिलेश, जनसभा से मायूस लौटी जनता, हरेंद्र मलिक ने जनता में भरा जोश
जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनीषा अत्री ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय गौतमबुद्ध नगर के तत्वावधान में राजकीय आईटीआई ऊंचा अमीरपुर एनटीपीसी दादरी में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
मुज़फ्फरनगर में अवैध संबंधों का विरोध करने पर हुई थी राकेश की हत्या, पत्नी समेत तीन गिरफ्तार
रोजगार मेले मेले में दादरी विधानसभा तेजपाल नागर, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य लोगों नें युवक-युवतियों इंटरव्यू से पूर्व उनसे बातचीत कर उनका हौसला अफजाई की। इसके अलावा रोजगार मेले में साक्षात्कार लेने आयी कंपनियों के प्रतिनिधियों से वार्ता के साथ ही सेवायोजन विभाग के अधिकारियों से कहा कि रोजगार मेलों में एनटीपीसी दादरी से प्रभावित किसानों के बच्चों को भी रोजगार से जोड़ने का कार्य किया जाए। उन्होंने कहा जनपद में इसी प्रकार रोजगार मेले आयोजित कराए जाएं और जनपद के बेरोजगार युवक युवतियों को अधिक से अधिक संख्या में रोजगार उपलब्ध कराये।
अखिलेश यादव का मुजफ्फरनगर कार्यक्रम स्थगित,अब 18 को निकालेंगे रथ यात्रा
जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि आयोजित होने वाले रोजगार मेले में 14 कंपनियां बेरोजगार युवक-युवतियों के साक्षात्कार लेने के लिए उपस्थित हुई। मेले में कुल 254 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था। जिनमें से 190 अभ्यर्थियों को रोजगार के लिए चयन किया गया। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में जिन अभ्यर्थियों का रोजगार चयन किया गया उनको मौके पर ही नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।