गाजियाबाद। ठंड के दिनों में कोहरे और धुंध के चलते हाईवे और एक्सप्रेस वे होने पर हादसों को कम करने के लिए वाहनों की रफ्तार घटाने का फैसला किया गया है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे, दिल्ली लखनऊ एनएच 9 पर कोहरे और धुंध के कारण पिछले दिनों हुए हादसों को देखते हुए इसे रोकने के लिए अब आगामी 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक हल्के और भारी वाहनों की रफ्तार को कम करने का फैसला किया गया है।
मेरठ में सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा भतीजी समेत तीन की मौत
हल्के वाहनों की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से घटाकर 80 किलोमीटर प्रति घंटा की जाएगी। जबकि भारी वाहनों की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा से घटाकर 60 किलोमीटर प्रति घंटा कर दी जाएगी। निर्धारित गति से अधिक होने पर वाहनों के चालान किए जाएंगे।
मुज़फ्फरनगर में युवक की हथियारों का प्रदर्शन करते सोशल मीडिया पर फोटो वायरल
कोहरे में सर्वाधिक हादसे होते हैं। इसे लेकर आरटीओ प्रशासन ने पहले से प्लान तैयार कर लिया है। सभी वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे। ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान शुरू होने जा रही है। आरटीओ प्रशासन राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि कोहरे के दौरान रफ्तार पर लगाम लगाने एवं हादसे रोकने के लिए एक्सप्रेसवे और हाईवे पर गति सीमा घटा दी है। यह बदलाव हर साल किया जाता है।
हाईवे पर वाहनों की स्पीड पर रहेगी नजर
सभी हाईवे पर वाहनों की रफ्तार पर नजर रहेगी। अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे, दिल्ली देहरादून एनएच 58, दिल्ली—मेरठ एक्सप्रेस वे, दिल्ली—लखनऊ हाईवे 9 पर अधिक रफ्तार से दौड़ने वाले वाहनों के चालान किए जाएंगे। हाईवे पर लगे कैमरों से स्पीड चेक की जाएगी। कोहरे में होने वाले हादसों को लेकर वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए भी अभियान चलाया जाएगा।