Friday, January 10, 2025

करण जौहर ने रणवीर का डांस वीडियो शेयर कर कहा ‘हुनर का कोई जेंडर नहीं होता’

मुंबई। ‘इंटरनेशनल मेन्स डे’ पर करण जौहर ने रणवीर सिंह का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह ‘डोला रे डोला’ गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मंगलवार को फिल्म मेकर ने इंस्टाग्राम पर रणवीर की एक शानदार परफॉर्मेंस वाली वीडियो पोस्ट की। वीडियो के साथ लिखे नोट में जेंडर और कला को लेकर गंभीर बात कही। लिखा, ‘यह उन पुरुषों को समर्पित किया जो नारीवाद के हिमायती हैं और महिलाओं और मानवता के लिए एक अधिक न्यायसंगत, दयावान समाज की वकालत करते हैं।” वीडियो शेयर करते हुए करण ने कैप्शन में लिखा, “हुनर का कोई जेंडर नहीं होता। आज का दिन हमारे समाज के असली एमवीपी (मोस्ट वैल्यूएबल प्रोफेशनल्स) को समर्पित है।

 

मुजफ्फरनगर में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का भव्य रोड शो, गठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

 

 

लेकिन किसी भी पुरुष के लिए नहीं…आज का दिन उन पुरुषों के लिए है जो नारीवाद के हिमायती हैं। जो समानता के साथ मानवता के उत्थान की बात करते है।” उन्होंने आगे कहा, “ यह मंच पर ‘डोला रे डोला’ पर दिल खोलकर नाचना हो सकता है, अपनी भीतरी माधुरी और ऐश्वर्या को दिखाना हो सकता है या मैदान पर गेंद को पार्क के बाहर मारने के बाद अपनी भावनाओं को व्यक्त करना हो सकता है। यह कुछ भी हो सकता है। यह वही कदम हो सकता है जो हमारे समाज को एक ऐसी जगह बनाता है जहां कई लोग अगले एमवीपी बनने के लिए आगे बढ़ेंगे।”

 

असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश और भाजपा पर बोला हमला,कहा-सपा हार मान चुकी, अब जयंत को हराना है

 

वीडियो में शेयर किया गया डांस सीन करण जौहर की फिल्‍म ‘रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी’ से है, जहां वह रणवीर ऐश्वर्या राय और माधुरी दीक्षित के ब्लॉकबस्टर नंबर ‘डोला रे डोला’ पर परफॉर्म करते दिख रहे है। कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने खुलासा किया कि रणवीर इस सीक्वेंस को फिल्माने से पहले काफी परेशान थे। उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि मैंने रणवीर के लिए घुंघरू बांधे थे और उन्हें थोड़ा क्रैश कोर्स कराया था।” यह सीन फिल्म के सबसे चर्चित पलों में से एक बन गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!