Sunday, November 24, 2024

मीरापुर से मिथिलेश पाल 30796 वोट से जीतीं, सुम्बुल राणा को हराया, यहाँ देखें किसको कितने वोट मिले

मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव में रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल ने 30796 वोटों के अंतर से सपा की सुम्बुल राना को हरा दिया है। मिथलेश को 84304 वोट मिले, जबकि सुम्बुल राना 53508 वोट ही हासिल कर सकी।

मुजफ्फरनगर में पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप के बेटे गिरफ्तार, सिद्धबली स्टील पर भी लगा छापा

मिथलेश पाल उपचुनाव जीतकर दूसरी बार विधानसभा पहुंची है। इससे पहले साल 2009 में भी वह मोरना से विधायक रही है। बसपा प्रत्याशी शाह नजर को 3248 वोट मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई। आसपा के जाहिद हुसैन को  22661 वोट मिले। चौकाने वाली बात यह रही कि एआईएमआईएम के प्रत्याशी अरशद राना को 18869 वोट मिले। सपा की हार की मुख्य वजह ओवैसी फैक्टर बन गया।

तीन दशक से सियासत में हैं मिथलेश पाल, अब तक 13 चुनाव लड चुकी हैं, रालोद ने सात बार बनाया प्रत्याशी

रालोद प्रत्याशी मिथलेश पाल पहले चरण से लीड लेकर आगे बढती रही और आखिरकार चौबीसवें राउण्ड की गिनती पूरी होने पर 84304 मत पाकर विजयी हुई। सपा की सुम्बुल राणा 53508 मत लेकर दूसरे स्थान पर रही। आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी जाहिद हुसैन 22661 मत लेकर तीसरे स्थान पर रहे, जबकि एआईआईएमआई के प्रत्याशी अरशद राणा 18869 मत पाकर चौथे स्थान पर रहे। इसके अलावा बसपा के शाहनजर को मात्र 3248 मत लेकर पांचवें स्थान पर संतोष करना पडा।

महाराष्ट्र चुनाव में पति फहाद को मिली हार से तिलमिलाईं स्वरा भास्कर, ईवीएम पर निकाली भड़ास

इसके अलावा कोई प्रत्याशी एक हजार का आंकडा पार नहीं कर पाया। कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिसमें सबसे कम राजबल राणा को 188 मत मिले, उनसे ज्यादा नोटा को 501 मत मिले। विगत 20 नवम्बर को मतदान के दिन 185564 मत पडे थे।

पीएम मोदी ने कहा, महाराष्ट्र में सुशासन और सामाजिक न्याय की जीत, झूठ और फरेब की हुई हार

मीरापुर उपचुनाव की गिनती 14 टेबल पर 24 राउंड में पूरी हो गई। प्रत्येक चरण में 14 बूथ के नतीजे सामने आ गए है। नन्हेड़ा से गिनती शुरू होकर घटायन में जाकर पूरी हो गई। तीसरे चरण में मुस्लिम आबादी की अधिकता वाले सीकरी गांव की गिनती से नतीजों की तस्वीर साफ होनी शुरू हो गई।

2009 के बाद जीत से दूर हुई पूर्व विधायक मिथलेश पाल की वापसी रालोद के वजूद का भी इम्तिहान थी। उनकी जीत के साथ ही भाजपा के साथ नए गठबंधन में हुए चुनाव से 2027 के समीकरण बनेंगे। मिथलेश पाल उपचुनाव जीतकर दूसरी बार विधानसभा पहुंची है। इससे पहले साल 2009 में भी वह मोरना से विधायक रही है।

पाकिस्तान में शिया-सुन्नी संघर्ष में 37 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल

जीत के बाद मिथलेश पाल ने अपनी खुशी और जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह जीत जनता की है, हर एक वोटर की है, और यह जीत हमारे शीर्ष नेताओं की भी है।”

मिथलेश ने कहा, “मैंने सोचा था कि इस चुनाव में करीब 25,000 वोटों से जीत हो सकती है, लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि यह आंकड़ा उससे कहीं ज्यादा रहा।”

मिथलेश पाल और सुम्बुल राणा ने बनाया मां बेटी का रिश्ता

उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान को भी जोड़ा, जिसमें उन्होंने कहा था, “अगर आप बटेंगे  तो कटेंगे, पर हमारे कार्यों की चर्चा होगी।” मिथलेश पाल ने योगी जी की बात का समर्थन करते हुए कहा, “योगी जी के बयानों से हमें प्रेरणा मिली है और हम उनकी नीतियों का पालन करते हुए जनता की सेवा करेंगे।”

गोविंदपुरी में दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की चाकू घोंपकर हत्या, एक गिरफ्तार

इनके अलावा आसपा के ज़ाहिद हसन को 22400, AIMIM के अरशद राणा को 18867,बसपा के शाह नज़र को केवल 3181 वोट मिली है।

इनके अलावा गुरदर्शन सिंह को 506, लियाकत को 265 , शिव कुमार को 828,अमरनाथ को 229,राजबल सिंह राणा को 187, वकार अज़हर को 428 वोट मिली है। 501 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया है।

 

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय