गाजियाबाद। मुरादनगर के गांव जलालाबाद में शनिवार को बकाया वसूली करने गई ऊर्जा निगम की टीम का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए हंगामा किया। ग्रामीणों ने टीम से अभद्रता व धक्का-मुक्की की। पुलिस ने सख्ती कर स्थिति को संभाला। टीम ने 65 कनेक्शन काटे और दो लाख रूपये से अधिक की वसूली की। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता दुर्गेश कुमार के साथ टीम गांव जलालाबाद में बकायेदारों के कनेक्शन काटने पहुंची।
मुजफ्फरनगर में पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप के बेटे हिरासत से छूटे, सिद्धबली स्टील पर छापा जारी
टीम ने दस हजार रुपये से अधिक के बकायेदारों के कनेकशन काटने शुरू कर दिया। कनेक्शन कटने से ग्रामीणों ने आक्रोश पैदा हो गया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए टीम का घेराव किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्रामीणों ने ऊर्जा निगम की टीम के साथ धक्का मुक्की भी की ।
मीरापुर से मिथिलेश पाल 30796 वोट से जीतीं, सुम्बुल राणा को हराया, यहाँ देखें किसको कितने वोट मिले
घटना की सूचना के बाद एसीपी मसूरी सिद्वार्थ गौतम भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव जलालाबाद पहुंचे और सख्ती कर स्थिति को संभाला। पुलिस की मौजदूगी में टीम ने संघन चेकिंग अभियान चलाया। अधिशासी अभियंता दुर्गेश कुमार ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 67 कनेक्शन काटे और 46 मीटर उतारे गए। इसके अलावा 2.10 लाख रूपये की बकाया वसूली की गई।