वाराणसी। वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी आगजनी की घटना हुई। प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर स्थित जीआरपी के पीछे बने बाइक स्टैंड में आग लगने से 200 मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गईं।
मुज़फ्फरनगर में जनसेवा केन्द्र संचालक के साथ मारपीट, 25 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा
यह आग रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लगी, जहां रेलवे कर्मचारियों सहित अन्य लोगों की गाड़ियां खड़ी रहती थीं। घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी, और फायर ब्रिगेड ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। समय रहते आग बुझा ली गई, जिससे कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
‘मुसलमान बाहर निकलेंगे तो पुलिस मारेगी’, संभल हिंसा पर बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद
आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। रेलवे अधिकारी और पुलिस घटना की जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह माना जा रहा है। घटना में करीब 200 मोटरसाइकिलें जलकर खाक हो गईं। समय पर फायर ब्रिगेड और सुरक्षाकर्मियों की त्वरित कार्रवाई से आग स्टेशन परिसर के अन्य हिस्सों में फैलने से रोक दी गई।