सहारनपुर। ग्रामीण चौकीदार विकास कल्याण समिति उत्तर प्रदेश द्वारा आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना सांसद एड० चन्द्रशेखर आजाद को ज्ञापन देकर उत्तर प्रदेश के ग्राम प्रहरी चौकीदारो की वेतन वृद्धि कराने और राज्य कर्मचारी का दर्जा एवं अन्य सुविधा प्रदान कराने के संबंध में आवाज उठाने की मांग की। समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने छुटमलपुर स्थित सांसद आवास पर पहुंचकर चंद्रशेखर आजाद को जन्मदिन की बधाई दी और पिछले संसद सत्र में चौकीदारों की आवाज उठाने पर उनका आभार जताते हुए सम्मान किया।
संसद को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि समस्त ग्राम प्रहरी चौकीदार के प्राधिकार वेतन वृद्धि से सम्बन्धित प्रदेश सभी जनपदो से लेकर, राजधानी, लखनऊ तक सप्रेम भेट वार्ता, ग्रामीण चौकीदार विकास कल्याण समिति उ०प्र० एवं ग्राम प्रहरी अधिकार मौर्चा के माध्यम से कई वर्षों से चौकीदार/ग्राम प्रहरी की मांगों को शासन प्रशासन तक पहुंचाया गया, तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने से पहले चौकीदार संगठन के प्रतिनिधियो को भाजपा कार्यालय लखनऊ में बुलाकर यह वादा किया गया था कि यदि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो उत्तर प्रदेश के ग्राम प्रहरियो/चौकीदारों को नियमित करते हुए राज्य कर्मचारियों का दर्जा दिया जयेगा।
यदि सरकार नहीं बनती है तो केन्द्र सरकार के द्वारा 10500 मानदेय दिलाया जायेगा लेकिन दो बार प्रदेश में सरकार बनने के बावजूद भी मांगो को पूरा नहीं किया गया। 24 घंटे 30 दिन ग्राम प्रहरी गांव की निगरानी रखवाली करते हुए आपराधिक गतिविधियों की सूचना थानों पर देते हुए इसके एवज में उनको वेतन के स्थान पर 2500/ रूपये अल्प वेतन के रूप में दिया जा रहा है। जो कि इस महंगाई में बहुत की कम है। मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि ग्राम प्रहरियो/चौकीदारो की मांग को पूरा किया जाये।
प्रदेश के ग्राम प्रहरी/चौकीदारों को नियमित कर वेतन वृद्धि करते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाये, उत्तर प्रदेश पुलिस रेगुलेशन के अनुसार ही ग्राम प्रहरियो/चौकीदारो को अधिकार दिया जाये, ग्राम प्रहरियो/चौकीदारों का निशुल्क इलाज ओर किसी घटना या दुर्घटना की स्थिति में 10 लाख रूपये तक का बीमा कराया जाए। सांसद चंद्रशेखर आजाद ने चौकीदारों की आवाज उठाने और उनकी मांगों को पूरा करने के संबंध में काम करने का उन्हें आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष अनार चंद गौतम, मुहम्मद मंसूर अली जिलाध्यक्ष, प्रवक्ता विश्वास कुमार, समीर चंद, घनश्याम, श्याम कुमार, जहांगरी, सोनू, अनीस, धर्मपाल, भरत सिंह, रहीश व तेजपाल आदि मौजूद रहे।