Tuesday, January 7, 2025

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुसीबत और बढ़ी, 6 महीने पुराने डॉक्टर एक्सीडेंट में भी फंसे, जांच शुरू

संभल – संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुसीबतें और बढ़ती जा रही है, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ संभल में हिंसा का कारण बनी भड़काऊ बयानबाजी के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था, अब 6 महीने पहले हुए एक एक्सीडेंट में भी सपा सांसद पर आरोप लगाए गए है।

आपको बता दे कि  24 जून को नखासा थाना इलाके के दिल्ली हसनपुर मार्ग स्थित देहपा गांव के पास अलीपुर गांव निवासी 30 वर्षीय डॉ. गौरव की सड़क हादसे में मौत हो गई थी, इस मामले में आरोप लगा था कि संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क गाड़ी में मौजूद थे, उनकी गाड़ी से ही गौरव की मौत हुई थी हालांकि तब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया था लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आया है।

डॉ. गौरव के पिता समरपाल ने डीएम और एसपी को शिकायत कर सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर गंभीर आरोप लगाए हैं, आरोप है कि डॉक्टर की मौत जिस स्कॉर्पियो गाड़ी से हुई थी, उसे खुद सपा सांसद ड्राइव कर रहे थे।

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शिकायतकर्ता ने उनको बताया कि जिस गाड़ी से गौरव की हादसे में मौत हुई थी, उस गाड़ी को सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क खुद चला रहे थे. उस गाड़ी में उनकी बहन भी मौजूद थीं।

एसपी ने बताया कि समर पाल ने अपील की है कि उनकी चार्जशीट गलत धारा में दाखिल कर कोर्ट में भेज दी गई है, उन्होंने इसमें पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं। एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच ASP उत्तरी श्रीश चंद्र को सौंपी गई है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!