नोएडा। गौतमबुद्ध नगर के विभिन्न जगहों पर रहने वाले एक बुजुर्ग और महिला ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना में दोनों की मौत हो गई। इसके अलावा नव विवाहिता समेत तीन लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई है। पांचों मामले की पुलिस जांच कर रही है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों का खुलासा, हिट लिस्ट में थे सलमान खान
जानकारी के अनुसार थाना बिसरख क्षेत्र के शाहबेरी गांव में रहने वाले जानकी प्रसाद पुत्र कुंवर सिंह उम्र 66 वर्ष ने अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्हें एक निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई है। थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि मृतक की पत्नी की 2 माह पूर्व कैंसर रोग से ग्रसित होने की वजह से मौत हो चुकी थी। वह तब से तनाव में थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
महिला जज का पीछा करने वाले वकील को मिली जमानत, एक साल से ज़्यादा से जेल में है बंद
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शिल्पी नामक महिला ने 10 दिन पूर्व सेक्टर-46 स्थित अपने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसे अत्यंत गंभीर हालत में नोएडा के सेक्टर-27 स्थित कैलाश अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था। उन्होंने बताया कि आज उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अस्पताल की सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका के परिजनों ने इस मामले में पुलिस से किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है।
इसके अलावा थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में रहने वाले माता प्रसाद पुत्र राम गुरु उम्र 50 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वह मूल रूप से जनपद फैजाबाद के रहने वाले थे। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। इसी थाना क्षेत्र में रहने वाली बीना पत्नी बाबू उम्र 28 वर्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका की कुछ समय पूर्व शादी हुई थी। अपर पुलिस उपायुक्त की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि सेक्टर-4 के ए-ब्लॉक में स्थित एक फैक्ट्री में रहने वाले अवध (42 वर्ष) पुत्र जुगल किशोर को गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।