Monday, January 20, 2025

नोएडा में सगाई कर युवक ने मंगेतर की इज्जत लूटी, 2.70 लाख लेने के बाद शादी से किया इनकार

नोएडा। नोएडा में शादी का झांसा देकर एक युवक ने एक युवती से सगाई कर सहमति से शारीरिक संबंध भी बनाया तथा दहेज के रूप में उसके परिवार वालों से 2 लाख 70 हजार रुपए भी ले लिया। अब युवक शादी करने से इनकार कर रहा है। इस मामले में पीड़ित युवती ने थाना सेक्टर-24 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक युवक से उसका विवाह तय हुआ।

 

मुज़फ्फरनगर में डीएम ने किया नवीन एसटीपी का निरीक्षण, खामियों को जताई नाराजगी, तत्काल निस्तारण के निर्देश

 

इसके बाद दोनों आपस में मिलते जुलते रहे। युवक ने उसके साथ आपसी सहमति से शारीरिक संबंध भी बनाया। पीड़ित का आरोप है कि युवक के परिवार वाले दहेज की अतिरिक्त मांग कर रहे हैं, और दहेज की मांग पूरी ना करने पर शादी से इनकार कर रहे हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महिला जज का पीछा करने वाले वकील को मिली जमानत, एक साल से ज़्यादा से जेल में है बंद

 

 

थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि झुंडपुरा गांव में रहने वाली एक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी शादी 8 जुलाई वर्ष 2024 को शिव शंकर पाल से तय हुई। इसके बाद दोनों आपस में मिलने जुलने लगे तथा दोनों का आपसी सहमति से शारीरिक संबंध बना। पीड़िता के अनुसार उसके कुछ दिन बाद ही शिव शंकर और उसके परिवार वाले शादी से इनकार करने लगे। युवती के अनुसार उन्होंने दहेज में पैसे की मांग की।

 

 

 

 

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपियों का खुलासा, हिट लिस्ट में थे सलमान खान

 

उसकी बहन प्रियंका ने ऑनलाइन 70 हजार तथा नकद में 2 लाख रुपए आरोपी पक्ष को भेजा। पीड़ित का आरोप है कि इसके बावजूद भी शिव शंकर और उसके घर वाले अन्य दहेज की मांग कर रहे हैं, जो वह देने में सक्षम नहीं है। इस वजह से उसके परिवार वाले शादी करने से इनकार कर रहे हैं। पीड़िता ने इस मामले में अपने मंगेतर शिव शंकर पाल, उसके पिता सुरेश पाल, उसकी मां तथा शिव शंकर के भाई सत्येंद्र, कमला शंकर और राजेंद्र के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 85 तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 और 4 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!