मेरठ। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में मेरठ महोत्सव के आयोजन को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित किया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों से सुझाव प्राप्त किए गए कि कैसे मेरठ महोत्सव को और भव्य बनाया जा सकता है। जिससे कि मेरठ की कला, संस्कृति, और उद्योग को एक नई पहचान मिल सके और सभी वर्गों की जन सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। मेरठ महोत्सव को लेकर जनप्रतिनिधियों में उत्साह देखा गया।
महिला जज का पीछा करने वाले वकील को मिली जमानत, एक साल से ज़्यादा से जेल में है बंद
मेरठ महोत्सव की तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा समस्त जनप्रतिनिधियों को विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिवस आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में बनाए गए प्लान को रखा गया। इसके संबंध में जनप्रतिनिधियों से महत्वपूर्ण सुझाव की अपेक्षा की गई है।
जनप्रतिनिधियों ने मेरठ महोत्सव की तैयारी एवं आयोजन की सराहना करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि मेरठ महोत्सव के आयोजन से स्थानीय उद्यमियों और कलाकारों को एक मंच मिलने का अवसर प्राप्त होगा। जिलाधिकारी ने प्राप्त सुझावों पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।