मुजफ्फरनगर। राणा स्टील में जीएसटी विभाग की टीम के साथ छापे के दौरान की गई मारपीट के मामले में जेल भेजे गये पूर्व विधायक शाहनवाज राणा की हिस्ट्रीशीट खुल गई है। उनसे सम्बंधित सभी मुकदमें थाना खालापार में ट्रांसफर कर दिये गये है।
‘हिंदुत्व एक बीमारी’, महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा ने लिखा विवादित सोशल मीडिया पोस्ट
राणा स्टील में हंगामे के दौरान पूर्व विधायक शाहनवाज राणा पर महिला अधिकारी के साथ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया गया है। मुकदमें में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा पर बीएनएस की धारा 75 लगाई गई थी, जिसे विवेचना में 75(2) किया गया है। इस मामले में जीएसटी की महिला अधिकारी और दो इंटेलिजेंस अधिकारियों का मैडिकल कराया गया। पहले पुलिस और फिर कोर्ट में महिला अधिकारी के बयान दर्ज हुए।
पूंजीपति को छूट,गरीब की लूट वाले टैक्स के खिलाफ हमारी लड़ाई – राहुल गांधी
उल्लेखनीय है कि गुरूवार को वहलना चौक स्थित राणा स्टील में जीएसटी टीम की छापेमारी के दौरान हंगामा हुआ था। इस मामले में पूर्व सांसद कादिर राणा के पुत्र शाह मौहम्मद राणा को डीजीजीआई की टीम पकड़कर मेरठ ले गई थी, जहां से लम्बी पूछताछ के बाद 18 दिसम्बर तक जेल रवाना कर दिया गया, जबकि सिविल लाइन पुलिस ने पूर्व विधायक शाहनवाज राणा व सद्दाम राणा को जेल भेजा था, जिनकी जमानत पर सुनवाई 9 दिसम्बर को होगी।
हमारा भरोसा टूट चुका है इसलिए शपथग्रहण से हमारे विधायकों ने किया वॉकआउट : विजय वडेट्टीवार
इसी मामले में गिरफ्तार हुई पूर्व सांसद कादिर राणा की दो पुत्रियों को जमानत मिल चुकी है। राणा स्टील में हुए हंगामे के मामले में डीजीजीआई के इंटेलीजेंस अधिकारी कौशल कुमार ने थाना सिविल लाइन में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा समेत पांच नामजद व 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, पथराव करने, गाड़ी क्षतिग्रस्त करने, बदसलूकी और महिला अधिकारी का हाथ पकड़कर थक्का देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।
शनिवार को जीएसटी की महिला अधिकारी और दो इंटेलीजेंस अधिकारियों का मैडिकल कराया गया। पहले थाना सिविल लाइन पुलिस और फिर कोर्ट में महिला अधिकारी के बयान दर्ज हुए। मुकदमें में पूर्व विधायक शाहनवाज राना के खिलाफ धाराओं में बढ़ोत्तरी की गई है।
आरबीआई से किसानों को बिना ब्याज मिलेगा 2 लाख रुपये का लोन
इस मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा जेल में है, जिसमे उनकी जमानत पर 9 दिसम्बर को सुनवाई होगी, लेकिन इससे पूर्व ही उनकी मुसीबतें बढ़ती जा रही है। महिला अधिकारी से छेड़छाड़ के मामले में शाहनवाज राणा की हिस्ट्रीशीट खोल दी गई है। पूर्व विधायक की साल 2001 में भी शहर कोतवाली में हिस्ट्रीशीट खोली गई थी। 2010 में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने निगरानी बंद की थी।
अब शाहनवाज राणा के खिलाफ नया मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने दोबारा हिस्ट्रीशीट खोल दी है और सभी मुकदमे शहर कोतवाली से नये बने थाने खालापार में ट्रांसफर कर दिये गए है।