गाजियाबाद। नवयुवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष कृष्णा त्यागी को अज्ञात नंबर से सिर कलम करने की धमकी मिली है। आरोप है कि फोन पर बात करने वाले ने प्रधानमंत्री समेत अन्य नेताओं को भी धमकी दी है।
गुजरात के राज्यपाल व मुख्यमंत्री को महाकुंभ का निमंत्रण देने पहुंचे मंत्री कपिल देव व एके शर्मा
मामले में शिकायत मिलने के बाद कविनगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि फोन नंबर के आधार पर जांच चल रही है। कृष्णा त्यागी ने बताया कि अजमेर दरगाह के मामले में कोर्ट के समक्ष याचिका दाखिल करने वाले से भी उनका परिचय है। उनसे उनकी नजदीकी है। इसी वजह से वह भी ऐसे लोगों के निशाने पर आ गए हैं।