मुजफ्फरनगर। कुख्यात सरगना रहे मृतक गैंगस्टर संजीव जीवा के भांजे अमित माहेश्वरी की पत्नी अनुराधा माहेश्वरी को सिविल लाइन पुलिस ने नई मंडी थाना क्षेत्र में पटेलनगर स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया है। वह, गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में फरार चल रही थी।
सिविल लाइन पुलिस ने कुख्यात सरगना रहे मृतक गैंगस्टर संजीव जीवा के भांजे अमित माहेश्वरी की पत्नी अनुराधा माहेश्वरी को उसके पटेलनगर स्थित आवास से गिरफ्तार किया है। वह गैंगस्टर एक्ट के नई मंडी कोतवाली में दर्ज मुकदमे में फरार चल रही थी। सिविल लाइन पुलिस ने उसे गैंगस्टर कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने अनुराधा माहेश्वरी को रिमांड पर जेल भेज दिया है।
सीओ मंडी रुपाली राव ने बताया कि पटेलनगर निवासी अनुराधा माहेश्वरी व उसके पति अमित माहेश्वरी, सरगना संजीव जीवा व उसकी पत्नी पायल माहेश्वरी, भाजपा नेता सचिन अग्रवाल सहित नौ आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा नई मंडी कोतवाली में दर्ज था, जिसमें अनुराधा व पायल माहेश्वरी फरार चल रही थी, आज सिविल लाइन पुलिस द्वारा अनुराधा माहेश्वरी पकड़ी गई है, सरगना संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे है।
इस संबंध में गैंगस्टर कोर्ट के अधिवक्ता दिनेश पुंडीर ने बताया कि दो वर्ष पहले नई मंडी कोतवाली में दर्ज मुकदमे में नौ लोगों को नामजद किया गया था, जिसमें सिविल लाइन पुलिस पहले पांच आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेज चुकी है, जबकि शेष की तलाश की जा रही थी।
इस मामले में आरोपी पटेलनगर निवासी अमित माहेश्वरी ने अपनी गिरफ्तारी पर कोर्ट से स्टे ले लिया था, जबकि अमित माहेश्वरी की पत्नी अनुराधा माहेश्वरी व दिवंगत गैंगस्टर संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी की गिरफ्तारी के पुलिस प्रयास कर रही थी। आज थाना सिविल लाइन पुलिस ने अनुराधा माहेश्वरी को पटेलनगर स्थित आवास से गिरफ्तार कर गैंगस्टर कोर्ट में पेश किया, जहां से देर शाम कोर्ट ने साठ दिन का रिमांड मंजूर करते हुए अनुराधा माहेश्वरी को जेल भेज दिया है।