नई दिल्ली। देश में दो अलग-अलग फ्लाइटों की आपातकालीन लैंडिंग हुई, जिससे करीब 200 यात्रियों की जान बचाई जा सकी। दोनों फ्लाइट स्पाइसजेट एयरलाइंस की थीं और पायलटों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-2950, जो दिल्ली से शिलॉन्ग जा रही थी, को पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। उड़ान के दौरान विमान से एक पक्षी टकरा गया, जिससे कॉकपिट की विंडशील्ड में दरार आ गई। यह घटना सुबह 9 बजे के आसपास हुई। फ्लाइट में 80 यात्री और क्रू मेंबर्स सवार थे। पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क कर पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को इमरजेंसी गेट के जरिए सुरक्षित बाहर निकाला गया।
स्पाइसजेट की दूसरी फ्लाइट, जो कोच्चि जा रही थी, को चेन्नई एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।विमान में तकनीकी खराबी (टेक्निकल फॉल्ट) का पता चला। इस फ्लाइट में करीब 120 यात्री सवार थे। पायलट ने विमान में आई खराबी को देखते हुए फ्लाइट को तुरंत चेन्नई की ओर डायवर्ट किया। एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को बिना किसी नुकसान के सुरक्षित बाहर निकाला गया।
दोनों घटनाओं में पायलटों की सूझबूझ और त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है। उनकी सतर्कता ने बड़ी दुर्घटनाओं को टालने में अहम भूमिका निभाई।
स्पाइसजेट एयरलाइंस ने इन घटनाओं की पुष्टि की है और यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया। साथ ही, तकनीकी जांच और आवश्यक सुधार कार्यों के लिए विशेषज्ञों की टीम तैनात कर दी गई है।