मेरठ। कोतवाली क्षेत्र के गोला कुआ निवासी आफताब अपनी पत्नी परवीन के साथ एक एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। शादी समारोह से वापस लौटते वक्त उनका ज्वेलरी और जरूरी कागजातों से भरा बैग ई-रिक्शा में छूट गया। घर पहुंचने पर जब बैग ई-रिक्शा में छूटने की जानकारी हुई तो उन्होंने ई-रिक्शा चालक की तलाश की।
आफताब ने कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी
ई-रिक्शा चालक का जब पता नहीं चला तो आफताब ने कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी दी। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर 24 घंटे के भीतर ई-रिक्शा में छूटा हुआ बैग ढूंढकर आफताब को सम्पूर्ण सामान सहित वापस किया। अपना सामान और ज्वेलरी मिलने के बाद आफताब की पत्नी परवीन ने मेरठ पुलिस को शुक्रिया बोला।
मुज़फ्फरनगर में युवक का अपहरण, जेब से 20 हज़ार छीने, 75 हज़ार ऑनलाइन भी वसूले
सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ई रिक्शा चालक को ढूंढकर बैग सकुशल बरामद कर आवेदक आफताब को सम्पूर्ण सामान सहित वापस किया गया। आवेदक आफताब और उनकी पत्नी परवीन ने थाना प्रभारी कोतवाली योगेन्द्र कुमार व थाना कोतवाली पुलिस प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया।