मेरठ। थाना परतापुर क्षेत्र में धर्म परिवर्तन मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी परतापुर के अनुसार पुलिस द्वारा थाना में धर्म परिवर्तन का मुकदमा दर्ज किया है।
खतौली के राजू हत्याकांड में पूर्व चेयरमैन पारस जैन बरी, एक आरोपी दोषी करार, सज़ा पर फैसला आज
जिसमें वांछित पांच अभियुक्तगणों द्वारा हिन्दू धर्म के लोगों को रुपयों का लालच देकर सभी बीमारियों का ठीक करने का दावा व मकान व बहन-बेटियो की शादी ईसाई धर्म मे कराने का प्रलोभन देकर उन पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाते थे। इसके बाद ईसाई धर्म स्वीकार करने के लिये दबाव डालते थे।
धर्म परिवर्तन कराने के मामले में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों
धर्म परिवर्तन कराने के मामले में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम विनीत पुत्र इन्द्रपाल निवासी शंकर नगर, जॉनी पुत्र धर्मपाल निवासी खेडकी मुज्जकीपुर थाना जानी, गीता पत्नि इन्द्रपाल निवासी शंकनगर, पायल पत्नी विनीत निवासी शंकरनगर और संगीता पत्नी जानी निवासी खेडकी मुज्जकीपुर थाना जानी हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में तीन महिलाएं शामिल हैं।
पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो बाइबिल, आठ डायरी, चार रजिस्टर, छह कैलेन्डर, तीन किताब भजन, सात अन्य पुस्तकाए, 35 फॉर्म भरे हुए प्रार्थना सभा में उपस्थित होने हेतु आवेदन पत्र बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी प्रार्थना सभा में आने वाले लोगों को आवेदन पत्र देते थे और उनको भरवाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करते थे।