मेरठ। कॉमेडियन सुनील पाल को लेकर नया खुलासा हुआ है। हाल ही में एक्टर के अपहरण की खबर सामने आई थी जिसने सबको चौंका दिया था। अब इस मामले में और भी चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। खुलासा हुआ है कि सुनील पाल का अपहरण फेक था और उन्होंने खुद अपनी किडनैपिंग कराई थी।
मुज़फ्फरनगर में युवक का अपहरण, जेब से 20 हज़ार छीने, 75 हज़ार ऑनलाइन भी वसूले
कुछ दिन पहले देश के मशहूर कॉमेडियन्स सुनील पाल का अपहरण हुआ था। इस खबर ने देश व प्रदेश में सभी भी हैरान कर के रख दिया था। यहां तक सुनील पाल के शुभचिंतक और प्रशंसक भी इस खबर से काफी परेशान नजर आ रहे थे। सुनील पाल से किडनैपर्स ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी लेकिन 7.5 लाख रुपये की रकम देने पर उन्हें छोड़ दिया गया था।
इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही थी। हालांकि पुलिस ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है। इस मामले के तार मेरठ से जुड़े हुए थे। पुलिस की मानें तो सुनील पाल का कोई अपहरण नहीं हुआ था और उन्होंने खुद को किडनैप करने की साजिश खुद ही रची थी।