मोरना। मोटरसाइकिल ठीक कर रहे मिस्त्री को दबंग युवकों ने लोहे की राड व धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया पीड़ित युवक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने भोकरहेडी रोड पर निर्वाल मार्केट में बाइक ठीक करने की दुकान खोल रखी है सोमवार की शाम उसका लड़का अमूल क्षेत्र के गांव करेहड़ा निवासी युवक आयुष राठी की बाइक ठीक कर रहा था तभी वहां तीन बाइकों पर आठ युवक सवार होकर आए और अमूल के साथ लोहे की राड व धारदार हथियारों से जान से मारने की नियत से हमला कर दिया जिसमें अमूल गंभीर रूप से घायल हो गया बाइक ठीक करा रहे आयुष राठी ने युवक को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने आयुष के साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया।
खतौली के राजू हत्याकांड में पूर्व चेयरमैन पारस जैन बरी, एक आरोपी दोषी करार, सज़ा पर फैसला आज
मारपीट का शोर शराबा सुनकर मौके पर आए राहगीरों को देख जाति सूचक शब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए मौके पर आए राहगीरों व ग्रामीणों ने आरोपियों की एक बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस को सौंप दिया पीड़ित युवक के पिता ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।