मुजफ्फरनगर। पानीपत खटीमा मार्ग पर हुए इस हादसे में बाइक सवार पांचों लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। अन्य तीनों घायलों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। शहर कोतवाली के पानीपत खटीमा मार्ग पर गांव पीनना बाईपास के पास वैन ने बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में बाइक सवार संगीता (36) और बेटे अवि (7) की मौत हो गई। मृतका की बेटी, देवर सहित तीन लोग घायल हो गए। थाना तितावी के गांव जसोई निवासी नरेश की पत्नी संगीता अपने बेटे अवि और बेटी काजल (18) के साथ लुधियाना अपनी रिश्तेदारी में गई थी। वहां से वह सोमवार रात रोडवेज बस से मुजफ्फरनगर बस अड्डे पर पहुंची थी। वहां उन्हें घर जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला तो महिला ने अपने देवर को सूचना दी।
मुज़फ्फरनगर में युवक का अपहरण, जेब से 20 हज़ार छीने, 75 हज़ार ऑनलाइन भी वसूले
देर रात महिला का देवर संदीप अपने एक पड़ोसी सचिन के साथ बाइक पर उन्हें लेने के लिए मुजफ्फरनगर पहुंचा। यह सभी पांचों लोग मुजफ्फरनगर से एक ही बाइक पर घर के लिए चल दिया। पानीपत खटीमा मार्ग पर गांव पीनना बाईपास के पास सामने से आ रही एक वैन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार पांचों लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
खतौली के राजू हत्याकांड में पूर्व चेयरमैन पारस जैन बरी, एक आरोपी दोषी करार, सज़ा पर फैसला आज
डाक्टरों ने मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीनों घायलों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया। हादसे के बाद चालक वैन को छोड़कर फरार हो गया। सीओ सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि हादसे का मुकदमा कर लिया गया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।