Thursday, December 12, 2024

वसुंधरा जोन में नगर निगम ने जब्त किए नारियल के 12 ट्रक, अतिक्रमण और गंदगी के खिलाफ सख्त कार्रवाई

गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम अतिक्रमण और गंदगी के खिलाफ सख्त हो रहा है। ऐसे लोगों और संस्थानों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही हैं जो सड़क किनारे गंदगी फैलाते हैं या फिर यातायात में अवरोध उत्पन्न करते हैं। वसुंधरा जोन में नगर निगम की टीम ने साहिबाबाद मंडी के सामने सड़क पर लगाए गए नारियल के 12 ट्रक जब्त कर लिए।

 

निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी पर बोला तीखा हमला, किया दावा-सार्वजनिक बैंकों में हुए बड़े बदलाव

 

यह ट्रक एक तो सड़क किनारे गंदगी फैला रहे थे, दूसरी ओर यातायात में अवरोध उत्पन्न हो रहा था। जोनल प्रभारियों को दिए सख्त निर्देश नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने इसके लिए जोनल प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं और उसका असर भी दिखने लगा है।

 

मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम से टकराव मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राना की जमानत पर सुनवाई टली

 

 

नगर निगम के हर जोन में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। वसुंधरा के अलावा विजयनगर और कवि नगर जोन में भी हुई कार्रवाई इसका प्रमाण है। नगरायुक्त ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। पुनः अतिक्रमण करने वालों से नगर निगम और सख्ती से निपटेगा, अगली बार जुर्माना राशि भी बढ़ाई जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय