मेरठ। मेरठ के मवाना रोड स्थित पंचवटी कॉलोनी स्थित नर्सिंग होम में ऊपर की मंजिल पर एमबीबीएस छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस परिजनों से पूछताछ में लगी है।
पंचवटी कॉलोनी के सामने डॉ. एसपी सिंह का अनुदेव नर्सिंग होम है।
‘अमित’ को ‘अब्दुल्ला’ बनाने पर समन जारी, मौलाना कलीम समेत 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा
उनकी पत्नी डॉ. उषा सिंह भी प्रैक्टिस करतीं हैं। उनकी बड़ी बेटी अनुष्का सिंह एमबीबीएस तृतीय वर्ष की छात्रा थी। गुरुवार रात वह अपने कमरे में सोई थी। सुबह होने परिजनों ने उसे बिस्तर पर मृत पाया। सूचना पर गंगानगर थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया।
कानपुर में पुलिस अफसर ने आईआईटी की छात्रा से किया बलात्कार, अफसर निलंबित, एसआईटी गठित
पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है। मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। जांच में किसी जहरीला पदार्थ से मौत होना सामने आ रहा है। क्योंकि उसने कमरे में वॉमिटिंग हुई मिली हैं। वही, छात्रा की गर्दन पर कोई निशान नहीं मिले हैं। इस मामले में अभी किसी प्रकार की लिखित शिकायत पुलिस को नहीं मिली है।