सहारनपुर। सहारनपुर जनपद के थाना जनकपुरी क्षेत्रान्तर्गत एक महीने पहले सलेमपुर गाडा के कब्रिस्तान से पेड़ चोरी करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अब्दुल मालिक ने थाने में तहरीर दी थी कि सलेमपुर गाडा के कब्रिस्तान से छह यूकेलिप्टस के पेड़ काटे गए है।
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। थाना जनकपुरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान जमालपुर पुलिया के पास से मोहम्मद पैगाम निवासी रेडी मुस्तकम थाना फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पांच दोस्तों के साथ मिलकर कब्रिस्तान से पेड़ काटना स्वीकार किया है। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि लकडी बेचकर मिले रूपयों को वे सभी आपस में बांट लेते थे।