गाजियाबाद। हिंडन पार अर्थला में नगर निगम का नया भवन बनाने की डीपीआर शासन में प्रमुख सचिव नगर विकास के समक्ष प्रस्तुत की गई है। अर्थला में बनने वाला नगर निगम का भवन सात मंजिल होगा। इसको बनाने में अनुमानित करीब 92 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
कानपुर में पुलिस अफसर ने आईआईटी की छात्रा से किया बलात्कार, अफसर निलंबित, एसआईटी गठित
नगर निगम के निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद भवन निर्माण कार्य शुरू होगा। बता दें नगर निगम का मुख्यालय नवयुग मार्केट स्थित है। नगर निगम का दफ्तार जिस बिल्डिंग में चल रहा है वो जीडीए की हैं। पिछले काफी समय से नगर निगम का नया दफ्तर बनाने की कोशिशे हो रही है। नगर निगम की अर्थला में अपनी करीब 24 वर्ग मीटर जमीन खाली पड़ी है। इस जमीन पर पहले बस अड्डा बनने का प्रस्ताव था। बोर्ड बैठक में बस अड्डे के लिए दूसरी जगह जमीन देने का प्रस्ताव सदन से पास किया गया था।
BJP विधायक ने किया गैंगरेप, पुलिस की मदद से करोड़ों की ज़मीन कब्जाई, मुकदमा दर्ज करने का हुआ आदेश
निगम बोर्ड ने नगर निगम का नया भवन बनाने का प्रस्ताव पास किया था। नए भवन का प्रस्ताव सीएंडडीएस को तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई। नगर निगम के निर्माण विभाग के मुख्य अभिंयंता एनके चौधरी ने बताया कि डीपीआर तैयार कर नगर विकास को भेजी गई थी। डीपीआर का प्रजेंटेशन होने के बाद उम्मीद है कि इसको जल्द मंजूरी मिल जाएगी।
ये होगा नगर निगम का नया मुख्यालय का डिजाइन नगर निगम के नए मुख्यालय में जो भवन डिजाइन तैयार किया है उसके मुताबिक भूतल से पांच मंजिल का भवन होगा। इसमें डबल बेसमेंट होगा। 21064 वर्ग मीटर में भवन का निर्माण कराया जाएगा। डबल बेसमेट पर पांच मंजिल का निर्माण किया जाएगा।