मुजफ्फरनगर। मां काली धाम मंदिर के सात दिवसीय वार्षिक उत्सव का समापन हो गया है। आज 108 कन्या पूजन, वस्त्र वितरण, विशाल आरती में भंडारे के साथ मां काली धाम मंदिर के वार्षिक उत्सव का समापन हो गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी, स्वामी यतींद्रानंद महाराज, गौरव स्वरूप, शलभ गुप्ता एडवोकेट, चौधरी योगेंद्र सिंह, विशाल गर्ग समेत अन्य अतिथियों ने आरती में भाग लिया।
मुज़फ्फरनगर में डेढ़ लाख के चेक का लालच देकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, मारपीट कर जंगल में छोड़ा
मंदिर की अध्यक्ष रेखा अग्रवाल ने सभी का स्वागत कर सभी को आशीर्वाद दिया। मंदिर कमेटी के प्रबंधक अंकित अग्रवाल, दीपांशु अग्रवाल, आयोजक प्रदीप गुप्ता ने सबको माता की चुन्नी ओढाकर, लोई उढ़ाकर, सम्मान चिन्ह देकर माता का आशीर्वाद दिया। विशाल भंडारे में दूर-दूर से आए सभी भक्तों ने माता का प्रसाद लिया और माता का गुणगान किया।
मुज़फ्फरनगर में पालिका चेयरपर्सन ने किया रैन बसेरे का निरीक्षण, गरीबों को बांटे कम्बल
इस अवसर पर बांग्लादेश में मारे गए हिंदुओं की आत्मा की शांति के लिए 108 घंटे का खंड महायज्ञ चला, जिसमें वेदपाठी आचार्य द्वारा आत्मा की शांति के लिए यज्ञ में आहुति दिलाई और विश्व की शांति के लिए माता से प्रार्थना की।