ब्रिसबेन। ट्रैविस हेड (152) स्टीव स्मिथ (101) की शतकीय पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 405 रन बनाकर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली हैं।
भोपा डकैती का 3 दिन में खुलासा नहीं हुआ तो भाकियू देगी बेमियादी धरना, व्यापार मंडल भी देगा साथ !
चायकाल के बाद दिन के आखिरी सत्र में जसप्रीत बुमराह एक बार फिर लय में दिखे। बुमराह ने स्टीव स्मिथ को आउटकर भारत को चौथी सफलता दिलाई। स्मिथ ने 190 गेंदों में 12 चौके लगाते हुये (101)रनों की पारी खेली। बुमराह का अगला शिकार मिचेल मार्श (पांच) बने। इसके बाद उन्होंने ट्रैविस हेड (152) को पंत के हाथों कैच कराकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इस समय ऐसा लग रहा था कि भारत मैच में वापसी करेगा। लेकिन कप्तान पैट कमिंस और एलेक्स कैरी ने भारतीय उम्मीदों को झटका दिया। दिन का सातवां विकेट कप्तान पैट कमिंस (20) के रूप में गिरा। उन्होंने मोहम्मद सिराज ने आउट किया।
मुज़फ्फरनगर में बिजली की चिंगारी से जली किसानों की फसल, 15 बीघे के ईख जलकर हुए राख
आज दिन का खेल समाप्त होने के समय ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 405 रन बना लिये हैं और एलेक्स कैरी (नाबाद 45) और मिचेल स्टार्क (नाबाद सात) रन बनाकर क्रीज पर है।
डा. सुनील तेवतिया होंगे मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोमवार को लेंगे चार्ज
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने कल के 28 रन के स्कोर से आज आगे खेलना शुरु किया। अभी टीम के स्कोर में तीन रन जुड़े थे कि जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख़्वाजा (21) को विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई। 19वें ओवर में बुमराह ने नेथन मैकस्वीनी (नौ) का भी शिकार कर डाला। 33वें ओवर में नीतीश कुमार रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन (12) को आउट किया। भोजनकाल तक 104 पर तीन विकेट गंवाकर ऑस्ट्रेलियाई टीम संकट में फंस गई थी। ऐसे संकट के समय में बल्लेबाजी करने आये स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड ने पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। चायकाल तक ट्रैविस हेड ने अपना शतक पूरा कर लिया है। यह उनका टेस्ट क्रिकेट का चौथा शतक है।
भारत की ओर जसप्रीत बुमरा ने पांच और नीतीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज एक-एक विकेट लिया।