सहारनपुर (तीतरो)। चोरों ने सात किसानों के नलकूपों से बिजली के उपकरण चोरी कर लिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बरसी में चोरों ने सात किसानों के नलकूपों को निशाना बनाते हुए बिजली के उपकरण चोरी कर लिए।
डा. सुनील तेवतिया होंगे मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोमवार को लेंगे चार्ज
पीड़ित किसानों ने पुलिस को तहरीर दी है। तीतरों के ग्राम बरसी के किसान सचिन कुमार, राजेंद्र, सुनील चौधरी, अनुराग कुमार, ओमपाल सिंह, मास्टर रूबेश आदि ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती रात चोरी की यह घटना हुई है। नलकूपों के ताले तोड़कर वहां रखी मोटर के केबिल, स्टार्टर, कटआऊट, ऑटोमैटिक सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।