गाजियाबाद। बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने साहिबाबाद थानाक्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर दो लोगों के मोबाइल लूट लिए और फरार हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लगा। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, साहिबाबाद क्षेत्र में बदमाश वारदातों को अंजाम देकर आराम से फरार हो रहे हैं।
कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, हिजबुल कमांडर समेत 5 आतंकवादी ढेर
साहिबाबाद थानाक्षेत्र की श्रीराम नगर कालोनी निवासी हरीशचंद्र का कहना है कि वह पैदल दिल्ली की ओर से आराधना की ओर जा रहा था। जैसे ही वह सीआरसी कट सीमापुरी पर पहुंचा तो सामने से गलत दिशा से आ रहे दो बाइक सवार बदमाशों ने उनका मोबाइल लूट लिया। मोबाइल लूटने के बाद बदमाश दिल्ली की ओर फरार हो गए। शोर शराब होने पर कुछ लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। उधर, मेन श्याम पार्क गली नंबर चार निवासी आशीष कुमार का कहना है कि वह किसी कार्य से श्यामपार्क मार्केट में गए थे।
कादिर राणा की दोनों बेटियों को मिली नियमित जमानत, बेटे शाह मोहम्मद की जमानत पर सुनवाई आज
जब वह वापस घर आ रहे थे तो दो बाइक सवार बदमाशों ने उनका मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने भी बदमाशों की तलाश की, लेकिन सुराग नहीं लगा। साहिबाबाद क्षेत्र में आए दिन होने वाली मोबाइल और चेन लूट की वारदातों से लोगों में दहशत है। उधर, पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।