मुजफ्फरनगर। सिविल बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठित चुनाव में सौहार्दपूर्ण वातावरण में मतगणना के पश्चात चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार मित्तल व महासचिव पद पर राज सिंह रावत को जीत मिली है।
सिविल बार एसोसिएशन के सभागार में मुख्य चुनाव अधिकारी सैय्यद जैगम मियां जैदी, चुनाव अधिकारी मुकेश कुमार त्यागी व बिजेंद्र प्रताप एडवोकेट व एल्डर कमेटी के चेयरमैन अवध बिहारी लाल गुप्ता की देखरेख में सिविल बार हाल में मतगणना हुआ। बीते दिवस हुए मतदान में कुल 390 मतदाताओं में से 349 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
मुज़फ्फरनगर में आर्मी के जलते ट्रक से जान बचाने को कूदे सेना के जवान की अस्पताल में दुखद मौत
मतपत्रों की गणना आज सुबह आठ बजे से प्रारंभ हुई। सिविल बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठित चुनाव में अध्यक्ष पद पर सुनील कुमार मित्तल अध्यक्ष पद पर 224 मत पाकर विजयी हुए तथा राज सिंह रावत महासचिव पद पर 193 मत पाकर विजयी हुए हैं।
जेवर के किसानों का मुआवजा 1200 रुपये वर्ग मीटर बढ़ा,योगी बोले- अंधकार में डूबा जेवर अब चमकने को तैयार
इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर संजय शर्मा, सहसचिव प्रशासन पर अभिषेक खन्ना, सहसचिव पुस्तकालय पर प्रवीर कुमार संगल, कोषाध्यक्ष पद पर राधेश्याम गर्ग विजयी हुए हैं। वरिष्ठ सदस्य पर अनीता रानी, चंद्र प्रकाश जैन, कुलदीप सिंह, राजेन्द्र कुमार, सोहन लाल, विजय कुमार जीते हैं। कनिष्ठ सदस्य पर कुमारी अनु, कृष्ण पाल, नैना त्यागी, राकेश कुमार, संजीव कुमार कंसल, सुनील कुमार विजयी हुए हैं।
अरिहंत प्रकाशन के मेरठ-नोएडा समेत दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी, अरबों की सम्पत्ति मिलने के आसार !
इस दौरान तेग बहादुर, योगेन्द्र मित्तल, सत्यपाल नरेश,अमित गुप्ता, अशोक कुशवाहा, बिजेंद्र सिंह मलिक, नरेश चंद्र गुप्ता, सत्येन्द्र लैरी, नेत्रपाल, जितेंद्र पाल सिंह, सुभाष भारद्वाज, महिपाल सिंह, नीरज ऐरन, महेश मित्तल, आदेश सैनी आदि उपस्थित रहे।