गाजियाबाद। बोगस फर्मों पर लगाम लगाने के लिए राज्यकर विभाग हर स्तर पर तैयारी कर रहा है। पंजीयन के दौरान फर्म के भौतिक सत्यापन के साथ ही अब एआई के माध्यम से भी इसका मिलान कराया जाएगा। इन भवनों की स्थिति के साथ ही इनकी लोकेशन की आक्षांश को भी पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। इसके बाद इन भवनों का आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के माध्यम से मिलान किया जाएगा।
इससे व्यावसायिक भवनों की संख्या में भी इजाफा होगा और नगर निगम को भी इस संदर्भ में जानकारी मिल सकेगी कि किन आवासीय भवनों में व्यावसायिक गतिविधि संचालित की जा रही है। इससे भवनों के कर निर्धारण में भी मदद मिल सकेगी।
चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरुप ने किया निर्माण कार्य का निरीक्षण, सड़क खुदवाकर देखी निर्माण की गुणवत्ता
अपर आयुक्त ग्रेड-1 भूपेंद्र शुक्ल ने बताया कि नए व्यापारियों की ओर से ज्यादा ई-वे बिल डाउनलोड किए हो, या रिटर्न में विसंगति हो, टैक्स जमा न कर रहा हो या गलत तरीके से आईटीसी का अनुचित लाभ ले रहा हो। ऐसे व्यापारी को एआई पोर्टल पर रेड फ्लैग दिखाने लगाता है। विभाग के अधिकारियों की ओर से ऐसे व्यापारियों की जांच शुरू कर दी जाती है।