गाजियाबाद। लोनी कोतवाली क्षेत्र के प्रशांत विहार कॉलोनी में शनिवार रात करीब 2:30 बजे नीरज कुमार के मकान में आग लग गई। मकान के अंदर कमरे में सो रहे नीरज के दो बेटे अरुण 16 और वंशु 14 आंख की चपेट में आ गए। घटना में वंशु की मौके पर मौत हो गई। अरुण को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। परिजनों का कहना है कमरे में मच्छर की अगरबत्ती लगी थी, उसी से आग लगी है।
मुजफ्फरनगर में लक्ष्मी नारायण मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास,अफसर बोले- कोर्ट का है स्टे !
नीरज कुमार मजदूरी करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके मकान के बाहर वाले कमरे में वह अपनी पत्नी संतोष देवी के साथ सो रहे थे। अंदर कमरे में उनके दोनों बेटे अरुण और वंशु सो रहे थे। उनका बड़ा बेटा काम पर गया हुआ था। रात करीब 2:30 बजे अचानक बच्चों के कमरे से आग और धुआं निकलने लगा। दोनों पति-पत्नी कमरे से बाहर आए। तभी आसपास के लोग भी आ गए।
कुछ ही देर में आग बुझ गई। दोनों अपने बेटे को लेने अंदर पहुंचे। अरुण कमरे के बाहर बरामदे में घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। वंशु का शव बेड के ऊपर मिला। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने अरुण को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।