नोएडा। खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रावधानों को जनपद गौतमबुद्व नगर में प्रभावी तौर पर लागू कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमेटी की बैठक हुई। बैठक में डीएम ने क्रिसमस एवं नववर्ष को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर खाद्य एवं पेय पदार्थों की जांच करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज एवं हॉस्टलों में संचालित कैंटिनांे का भी औचक निरीक्षण करने को कहा।
मुज़फ्फरनगर में शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया यौन शोषण, कार्रवाई की मांग
जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने एवं खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के प्रावधानों को प्रभावी तौर पर लागू कराने के उद्देश्य से डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय कमेटी की बैठक हुई। बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश कुमार मिश्रा एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र द्विवेदी ने बीते दिनों जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गयी प्रवर्तन कार्यवाही से डीएम को पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से अवगत कराया।
मुज़फ्फरनगर में ई रिक्शा को लूटने का किया प्रयास, एक और आरोपी गिरफ्तार
बैठक में डीएम ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्रिसमस एवं नववर्ष को ध्यान में रखते हुए जनपद में विशेष अभियान संचालित करते हुए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाकर खाद्य एवं पेय पदार्थों की सैंपलिंग की जाए। जिससे जनपद वासियों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि यदि संग्रहित किए गए सैंपल में प्रयोगशाला से मिलावट सिद्ध होती है तो संबंधित प्रतिष्ठान के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में मिलावट खोर सक्रिय न रहे, इसके लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा विशेष अभियान चलाया जाए।
मुज़फ्फरनगर में घनी झाडिय़ों के बीच भट्टी खोदकर पिता-पुत्र बना रहे थे कच्ची शराब, एक गिरफ्तार
डीएम ने अधिकारियों से फूड फोर्टिफिकेशन, रीयूज्ड कुकिंग ऑयल एवं शुद्ध खाद्य व पेय पदार्थों को लेकर एक एडवाइजरी तैयार करते हुए सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।