Wednesday, January 8, 2025

मारुति सुजुकी की बिक्री दिसंबर में 30% बढ़कर 1,78,248 इकाई पर

नई दिल्ली। देश की अग्रणी यात्री वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआई) की दिसंबर, 2024 में कुछ थोक बिक्री सालाना आधार पर 30 फीसदी बढ़कर 1,78,248 इकाई हो गई। इससे पिछले साल दिसंबर, 2023 में उसकी थोक बिक्री 1,37,551 इकाई रही थी।

मारुति सुजुकी ने बुधवार को नियामक फाइलिंग में बताया कि हल्के वाणिज्यिक वाहनों और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की आपूर्ति सहित कुल घरेलू बिक्री दिसंबर में 24.44 फीसदी बढ़कर 1,32,523 इकाई पर पहुंच गई। दिसंबर, 2023 में यह 1,06,492 इकाई रही थी, जो 24.44 फीसदी अधिक है।

वाहन निर्माता ने बताया कि दिसंबर, 2024 में घरेलू यात्री वाहनों (पीवी) की कुल बिक्री 24.18 फीसदी बढ़कर 1,30,117 इकाई रही है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 1,04,778 इकाई थी, जो 24.18 फीसदी अधिक है।

कंपनी के मुताबिक ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित मिनी कारों की बिक्री दिसंबर महीने 7,418 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,557 इकाई थी।

इसी तरह बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट और वैगनआर जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री दिसंबर में बढ़कर 54,906 इकाई हो गई, जो दिसंबर 2023 में 45,741 इकाई रही थी।

एमएसआई के मुताबिक ब्रेजा, एर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, इनविक्टो, जिम्नी और एक्सएल6 सहित यूटिलिटी वाहनों की बिक्री दिसंबर 2024 में 55,651 यूनिट रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 45,957 यूनिट थी। इसके अलावा मिड-साइज सेडान सियाज की बिक्री दिसंबर में घटकर 464 इकाई रह गई, जबकि दिसंबर 2023 में यह 489 यूनिट रही थी। एमएसआई ने कहा कि दिसंबर में उसका निर्यात बढ़कर 37,419 इकाई हो गया है, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 26,884 इकाई का निर्यात हुआ था।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!