गाजियाबाद। विजयनगर में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए अवैध दुकान और मकान को सील कर दिया।
विजयनगर में भूखंड संख्या ए-558 में मनोज कुमार गर्ग द्वारा आवासीय नक्शा पास कराया गया था, लेकिन निरीक्षण के दौरान जीडीए के अधिकारियों को मकान के नीचे दुकान बनाकर उसका व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा था। इसी प्रकार से विकास कुमार द्वारा भूखंड संख्या डी-52 में छत पर ब्रिकवर्क का कार्य कराया जा रहा था।
प्रधानमंत्री मोदी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर पेश की चादर
जिसपर जीडीए की ओर से उन्हें नोटिस दी गई थी। संतोषजनक जवाब न मिलने पर जीडीए के अधिकारियों ने भवन और दुकान को सील कर दिया।