गाजियाबाद/हापुड। सड़क पार कर घर जा रहे छह वर्षीय बच्चे को ट्रक ने कुचल दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक मौके से भाग गया है। मृतक बच्चे के दादा जमील ने अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स पर पेश की चादर
कस्बा धौलाना के हनुमान मौहल्ला निवासी जमील ने बताया कि धौलाना-गुलावठी मार्ग स्थित राज नर्सिंग होम के पास रहने वाले उनके बेटे इमरान अली का छह वर्षीय बेटा अब्दुल रहमान राज नर्सिंग होम के पास दुकान से सामान लेकर लौट रहा था। जैसे ही वह सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान लोहे की सिल्ली से लदे ट्रक की टक्कर लगने से अब्दुल रहमान लहूलुहान हो गया और मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर मृतक अब्दुल रहमान की मां फातिमा मौके पर पहुंची। बेटे की मौत पर फतिमा गश खाकर गिर पड़ी। मृतक के दादा ने बताया कि उनका बेटा इमरान झारखंड में मजदूरी करता है। आरोपी अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।