Tuesday, January 7, 2025

कैराना में पालतू कुत्ते ने बॉडी बिल्डर को काटा, हुई दुखद मौत,8 माह पूर्व यूपी बॉडी बिल्डिंग में लहराया था परचम

कैराना। लेब्रा प्रजाति के पालतू कुत्ते के काटने से बीस वर्षीय बॉडी बिल्डर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक के परिजन करीब चार माह पूर्व हरियाणा के उग्राखेड़ी से कुत्ते को लेकर आये थे। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। युवक ने आठ माह पूर्व बागपत में आयोजित बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में परचम लहराया था।
कस्बे के मोहल्ला गुलशननगर निवासी हाजी शाहदीन के बीस वर्षीय पुत्र जावेद की गुरुवार को मौत हो गई। परिजनों का
कहना है कि करीब तीन माह पूर्व जावेद के हाथ में खाना खिलाते वक्त उनके पालतू कुत्ते ने काट लिया था। परिजन चार महीने पहले हरियाणा के जनपद पानीपत के गांव उग्राखेड़ी निवासी कृष्ण नामक व्यक्ति के यहां से भैंस खरीदकर लाए थे। वह लेब्रा प्रजाति के कुत्ते को भी भैंस के साथ लेकर आये थे। 15 दिन पूर्व युवक की हालत बिगड़नी शुरू हो गई, जिस पर
परिजन उसे कस्बे के निजी चिकित्सक के पास लेकर गया। जहां पर चिकित्सक ने युवक को किसी वरिष्ठ चिकित्सक को दिखाने की सलाह दी। इस पर परिजन युवक को शामली के प्रसिद्ध निजी चिकित्सक के पास लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टर ने उसे रैबीज ग्रस्त होने की बात कहते हुए दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन युवक जावेद को दिल्ली के गोविंद बल्लभ पंत हॉस्पिटल लेकर गए। जहां से उसे लोकमान्य तिलक हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया।
इसी बीच युवक की हालत लगातार बिगड़ती चली गई। वहीं, चिकित्सकों ने भी हाथ खड़े कर दिए, जिस पर परिजन तीन दिन पूर्व युवक को हॉस्पिटल से घर लेकर आ गए। गुरुवार को युवक को सांस लेने में दिक्कत शुरू हो गई। आखिरकार शाम के समय युवक ने घर पर ही तड़फ-तड़फ कर दम तोड़ दिया। युवक की मौत से परिजनों से कोहराम मच गया।
बाद में परिजनों ने गमगीन माहौल के बीच मृतक युवक को सुपर्द-ए-खाक कर दिया। मृतक युवक पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा बताया गया है।
आठ माह पूर्व बागपत में जीती थी यूपी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप
युवक जावेद बॉडी बिल्डिंग में काफी दिलचस्पी रखता था। मृतक युवक के पिता ने बताया कि उसके पुत्र ने करीब आठ माह पूर्व बागपत में आयोजित यूपी बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप जीती थी। इससे पूर्व उसने हरियाणा के सोनीपत में हुई बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में अपना परचम लहराया था। युवक की मौत से परिवार के ऊपर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है।
युवक से पहले किशोर व भैंस की भी हो चुकी है मौत
मृतक युवक के पिता हाजी शाहदीन का कहना है कि करीब चार महीने पहले वह हरियाणा के उग्राखेड़ी के एक व्यक्ति के यहां से भैंस व लेब्रा प्रजाति के कुत्ते को लेकर आये थे। वहां से लाने के मात्र 15 दिन बाद ही भैंस की मौत हो गई थी। इसके एक माह बाद खाना खिलाते वक्त उसके पुत्र जावेद के हाथ में हरियाणा से भैंस के साथ लाए गए कुत्ते ने काट
लिया। उन्होंने भैंस स्वामी को अपना कुत्ता वापिस ले जाने को कहा। कुत्ता वापिस लेने आये व्यक्ति के साथ उसका 13 वर्षीय पौता भी आया था। बताया गया है कि रास्ते में व्यक्ति के पौटे को वापिस ले जाए जा रहे कुत्ते ने काट लिया था, जिसकी आठ दिन पूर्व मौत हो गई है। आशंका है कि भैंस की मौत भी कुत्ते के काटने से ही हुई है।
प्रत्येक माह 500 सौ मरीजों को लगती है एंटी रैबीज डोज
नगर एवं क्षेत्र में आवारा आतंक चरम पर है। अकेले कैराना सीएचसी पर प्रत्येक माह करीब 500 से 525 मरीजों को एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाए जाते है, जिनमें 90 फीसदी इंजेक्शन कुत्ता काटे हुए को लगते है। पहले सप्ताह में केवल तीन दिन
ही एंटी रैबीज वैक्सिनेशन होता था, लेकिन पिछले एक माह से सीएचसी पर रोजाना एंटी रैबीज इंजेक्शन लगाए जा रहे है। बताया गया है कि युवक की मौत से मोहल्ले में भय कायम हो गया है, जिसके चलते शुक्रवार को कस्बे के करीब 74 लोगो ने सीएचसी पर पहुंचकर एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाए।
इन्होंने कहा:-
‘कुत्ते के काटने से युवक की मौत की उन्हें कोई जानकारी नही है। युवक ने सीएचसी पर आकर एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाया था या नही इसके बारे में पता किया जाएगा। कुत्ते के काटने से हाइड्रोफोबिया हो जाता है, जिसके चलते मरीज पानी आदि से डरने लगता है।- शैलेन्द्र चौरसिया, सीएचसी अधीक्षक कैराना।’
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!