Wednesday, January 8, 2025

नोएडा में मदिरा प्रेमियों ने 9 माह में 21 सौ करोड़ की शराब पीकर बनाया रिकार्ड

नोएडा। जनपद गौतम बुद्ध नगर में रहने वाले कुछ लोगों ने बीते 9 माह में करीब 21 सौ करोड़ की शराब पीकर एक रिकार्ड कायम की हैं। वर्ष 2023 में इस अवधि तक 1900 करोड़ की शराब बिकी थी। यह बिक्री लगभग 12 प्रतिशत ज्यादा है।
 

 

मुजफ्फरनगर में 6 साल की मासूम की दुष्कर्म के बाद हत्या, पुलिस ने वहशी दरिंदे को मार दी गोली !

 

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बीते अप्रैल माह से दिसंबर माह तक गौतम बुद्ध नगर की विभिन्न शराब की दुकानों पर 2100 करोड़ रुपए की मदिरा की बिक्री हुई है, जिसमें अंग्रेजी, देशी शराब तथा बियर शामिल है। उन्होंने बताया कि अप्रैल माह में देसी शराब की बिक्री 16 लाख 45 हजार 227 लीटर, अंग्रेजी शराब की बिक्री 8 लाख 23 हजार 399 लीटर तथा बियर की बिक्री 23 लाख 58 हजार 965 लीटर हुई। उन्होंने बताया कि मई माह में देसी शराब की बिक्री 18 लाख 92 हजार 777 लीटर, अंग्रेजी शराब की बिक्री 9,80,363 तथा बियर की बिक्री 30 लाख 20 हजार 676 लीटर हुई।

 

 

मुज़फ्फरनगर के पूर्व एसएसपी बने यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के नए अध्यक्ष

 

उन्होंने बताया कि जून माह में देसी शराब की बिक्री 18 लाख 68 हजार 760 लीटर, अंग्रेजी शराब की बिक्री 7 लाख 98 हजार 025 लीटर तथा बियर की बिक्री 32 लाख 21 हजार 844 लीटर हुई। उन्होंने बताया कि जुलाई माह में देसी शराब की बिक्री 20 लाख 20 हजार 895 लीटर, अंग्रेजी शराब की बिक्री 7 लाख 64 हजार 040 लीटर तथा बियर की बिक्री 27 लाख 24 हजार 605 लीटर हुई। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में देसी शराब की बिक्री 20 लाख 38 हजार 835 लीटर, अंग्रेजी शराब की बिक्री 8 लाख 37 हजार 085 लीटर तथा बियर की बिक्री 23 लाख 77 हजार 919 लीटर की हुई।

 

 

मुज़फ्फरनगर में PNB के मैनेजरों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज, रॉयल बुलेटिन की खबर का हुआ बड़ा असर !

 

उन्होंने बताया कि सितंबर माह में देसी मदिरा की बिक्री 20 लाख 55 हजार 281 लीटर, अंग्रेजी शराब की बिक्री 9 लाख 43 हजार 733 लीटर, बियर की बिक्री 23 लाख 15 हजार 927 लीटर हुई। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह में देसी शराब की बिक्री 22 लाख 9 हजार 743 लीटर, अंग्रेजी शराब की बिक्री 12 लाख 15 हजार 246 लीटर और बीयर की बिक्री 22 लाख 23 हजार 970 लीटर की हुई। उन्होंने बताया कि नवंबर माह में देसी शराब की बिक्री 19 लाख 55 हजार 173 लीटर, अंग्रेजी शराब की बिक्री 11 लाख 98 हजार 101 लीटर तथा बियर की बिक्री 17 लाख 90 हजार 772 लीटर की हुई।

 

 

सिसौली में भाजपा विधायक उमेश मलिक की कार पर काला रंग पोतने व तोड़फोड़ करने वाले मनोज की जमानत खारिज

 

उन्होंने बताया कि दिसंबर माह में देसी शराब की बिक्री 21 लाख 78 हजार 388 लीटर, अंग्रेजी शराब की बिक्री 14 लाख 16 हजार 506 लीटर और बीयर की 14 लाख 51 हजार  824 लीटर की हुई।
 

उन्होंने बताया कि पूरे वर्ष में देसी शराब की बिक्री एक करोड़ 78 लाख 65 हजार  84 लीटर, अंग्रेजी शराब की बिक्री 89 लाख 76 हजार 540 लीटर तथा बियर की बिक्री दो करोड़ 14 लाख 76 हजार 507 लीटर की हुई है। उन्होंने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में शराब की 564 दुकान हैं। उनके द्वारा शराब की बिक्री की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रिंट रेट से ज्यादा पैसे लेकर मदिरा बेचने वाले 74 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दुकानदारों को नोटिस दिया गया है। तथा सेल्समैन को निलंबित करने के साथ गिरफ्तार किया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!