Friday, April 18, 2025

भाजपा नेता की पुलिस को चेतावनी, ये सपा नहीं भाजपा सरकार है

मेरठ। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने अधिकारियों पर नाराजगी जताई। थाना नौचंदी में अंबिका ज्वेलर्स के यहां सुरंग खोदकर हुई डकैती की घटना के तीन दिन बाद भी खुलासा नहीं होने पर आज फिर न्यू अंबिका ज्वेलर्स पर पहुंचकर सर्राफा व्यापारी को भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने आश्वासन एवं ढाढ़स बंधाया और भरोसा दिलाया कि यह घटना मय माल के जल्दी खुलेगी।

उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं है। अब उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार में कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा। विनीत शारदा ने कहा कि व्यापारी मेरी आत्मा हैं। मैं अपनी आत्मा का नुकसान कभी नहीं होने दूंगा। भाजपा नेता ने सीओ सिविल लाइन को मौके पर बुलाकर उनसे जवाब.तलब करते हुए कहा कि तीन दिन होने के बाद भी अभी तक अपराधी आपकी पकड़ से दूर हैं और घटना का खुलासा न होना यह दर्शाता है कि आप इसमें ढुलमुल रवैया अपना रहे हैं।

विनीत ने कहा कि यह समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। हमारी सरकार में किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जा रहा है। इसलिए मैं पुलिस.प्रशासन को खुली चुनौती देता हूं कि रविवार तक पूरी घटना का सफल अनावरण होना चाहिएए अन्यथा में मुख्यमंत्री के समक्ष इस पूरे मामले को रखकर दोषी

अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई कराने की मांग करुंगा।
शारदा ने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी चार बार सुरंग बनाकर डकैती के मामले सामने आ चुके हैं लेकिन पुलिस अभी तक किसी ठोस कार्यवाही तक नहीं पहुंची है।

यह भी पढ़ें :  आयुक्त अध्यक्षता में हुई मेरठ विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय