Friday, April 18, 2025

लखनऊ: डीजीपी प्रशांत कुमार की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

 

 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी प्रशांत कुमार की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने और उसका उपयोग धोखाधड़ी के लिए करने के आरोप में सहारनपुर निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

संभल हिंसा में सीओ अनुज चौधरी को गोली मारने की हुई थी कोशिश, आरोपी सलीम दिल्ली से गिरफ़्तार

अमित कुमार ने डीजीपी प्रशांत कुमार के नाम से एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और इसका उपयोग जयपुर अग्निकांड में मारे गए लोगों के नाम पर आर्थिक मदद जुटाने के लिए किया। उसने लोगों से QR कोड के माध्यम से पैसे भेजने की अपील की।

 

अमित ने फर्जी अकाउंट के जरिए संवेदनशील मुद्दों का फायदा उठाते हुए लोगों से सहानुभूति हासिल की और आर्थिक मदद के नाम पर करीब 80 हजार रुपये जुटाए। धोखाधड़ी की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसका खाता फ्रीज कर दिया।

 

यूपी में बीजेपी जिला अध्यक्षों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 60 साल से कम उम्र वाले ही भर सकेंगे नामांकन !

पुलिस ने साइबर सेल की मदद से अमित को सहारनपुर से गिरफ्तार किया। अमित एक रिटायर्ड दारोगा का बेटा है और आईटीआई की पढ़ाई पूरी करने के बाद खेती कर रहा था।

 

राष्ट्र-धर्म निभाने के लिये सदैव तैयार रहा जनजातीय समुदाय: योगी

लखनऊ पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि उसने फर्जी आईडी बनाकर धोखाधड़ी करने की योजना बनाई थी। मामले में साइबर सेल की टीम ने बारीकी से जांच कर आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई।

 

यह भी पढ़ें :  जयपुर : भूपेंद्र यादव ने बहरोड़ में फल-सब्जी मंडी का किया शिलान्यास, किसानों को मिलेगा नया बाजार

 

पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की मदद या आर्थिक लेन-देन करने से पहले पूरी जांच-परख करें। पुलिस ने यह भी कहा है कि सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट से सावधान रहें और ऐसी किसी भी गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय