मीरापुर। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मीरांपुर पुलिस ने 9 जनवरी की रात्रि में मुठभेड़ के बाद दो चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशो से पुलिस ने दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, एक मिस और दो खोखा कारतूस, एक बाईक व चोरी का सामान आदि बरामद किए गए।
मुजफ्फरनगर के होटल में चलता मिला ‘गर्म गोश्त’ का कारोबार, 5 लड़कियों समेत कई गिरफ्तार
क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेन्द्र सिंह नागर ने बताया कि थाना मीरापुर पुलिस ईदगाह रोड पर रात्रि गश्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का प्रयास कर रही थी। पुलिस को देखकर दोनों ने भागने की कोशिश की और खुद को घिरा पाकर पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग से दोनों आरोपी घायल हो गए। घायल आरोपियों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुजफ्फरनगर में भाजपा जिलाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल, 36 दावेदारों ने ठोकी ताल
गिरफ्तार आरोपियों में सरफराज उर्फ कल्लू पुत्र मुन्ने निवासी मौहल्ला नौधा, थाना नहटौर, जनपद बिजनौर व मलखान पुत्र गम्भीर निवासी ग्राम मोहनपुर उर्फ चांदनंगली, थाना हलदौर, जनपद बिजनौर शामिल हैं। पुलिस ने मौके से दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, एक मिस और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए। आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन, नगदी, चोरी के उपकरण और चोरी का सामान, जिसमें एक लहंगा, सैमसंग चार्जर, एक प्रेस, दो आर्टिफिशियल गले के हार, दो झुमके, एक जोड़ी टॉप्स, और दो अंगूठियां शामिल हैं, बरामद किए गए।
मुजफ्फरनगर के होटल में चलता मिला ‘गर्म गोश्त’ का कारोबार, 5 लड़कियों समेत कई गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल भी जब्त की गई। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मीरापुर पुलिस ने इस कार्रवाई के तहत क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ अपनी सख्ती दिखाई है और आगे की विधिक प्रक्रिया जारी है।