Friday, January 10, 2025

सपा विधायक रमाकांत यादव अंतर्राज्यीय गैंग के सरगना घोषित, गैंग में 15 सदस्य किये शामिल

आज़मगढ़- समाजवादी पार्टी (सपा) के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव को उत्तर प्रदेश पुलिस ने अन्तर्राजीय गैंग का सरगना घोषित कर दिया है ।
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने देर शाम बताया कि राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो द्वारा सपा विधायक रमाकांत यादव और उसके 15 सदस्यों को हत्या और अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेंसी देशी शराब की दुकान पर बेचने जैसे जघन्य अपराध में सूचीबद्ध किया गया है और इसका सरगना रमाकांत यादव को घोषित किया गया है। यह कार्रवाई आठ जनवरी को की गई है।

मुजफ्फरनगर के होटल में चलता मिला ‘गर्म गोश्त’ का कारोबार, 5 लड़कियों समेत कई गिरफ्तार
रमाकांत यादव आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के चकगंज अलीशाह सरावां गांव के निवासी है, मौजूदा समय में वह आजमगढ़ जिले की फूलपुर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं ।
मीणा ने बताया कि रमाकांत यादव द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियों से अधिक धन कमाने के उद्देश्य से आजमगढ़, जौनपुर व लखनऊ में हत्या व अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लाइसेंसी देशी शराब की

संजीव जीवा के भांजे अमित माहेश्वरी और अनुराधा माहेश्वरी की मुजफ्फरनगर में 20 लाख की संपत्ति जब्त

दुकान पर बेचने आदि जैसे जघन्य अपराध किया गया है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए गैंग को आईएस (अंतर्राज्यीय गैंग) स्तर पर “सूचीबद्ध” किया गया है। इसका कोड नं.- “आई एस-133/2025” होगा। इस गैंग में कुल 15 सदस्य शामिल हैं जिसमे जौनपुर जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के परतहिया गांव निवासी रंगेश यादव, दीदारगंज थाना क्षेत्र के गुवाई गांव निवासी सूर्यभान, चकगंज अली निवासी पुनित कुमार यादव, पंकज यादव, अहरौला

पति ने फोन चलाने से किया मना तो नाराज पत्नी ने फांसी लगा कर दे दी जान,परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

थाना क्षेत्र के समसल्लीपुर गांव निवासी रामभोज, फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के उतपुर गांव निवासी अशोक यादव, अहरौला थाना क्षेत्र के रुपाईपुर गांव निवासी मोहम्मद फहीम, मो. नदीम, मो. कलीम, मो. नईम, मो. सलीम, नसीम नेता उर्फ नसीम, अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल निवासी सहबाज, रविकुमार क्षत्रि उर्फ राजकुमार निवासी सीके. 61/8 काशीपुर थाना चौक विशेश्वरगंज जनपद वाराणसी जो वर्तमान में खालिपुर चौकी सरायमोहना थाना सारनाथ जनपद वाराणसी और जोयंता कुमार मित्रा निवासी मोहल्ला 71/5 डाक्टर नील मोनी सरकार स्ट्रीट थाना बारानगर जनपद उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल का नाम शामिल है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!