गाजियाबाद। खोड़ा पुलिस ने रेस्टोरेन्ट में रोटी बनाते समय रोटियों पर थूकने के मामले में युवक को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी बिजनौर का रहने वाला है।
भाजपा के मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति पर भड़के भाजपाई, पार्टी दफ्तर पर किया प्रदर्शन
गाजियाबाद रोटी में थूक कर बेचने का मामला सामने आया है, इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि कारीगर रोटी बनाते उसमें थूक रहा है, इस घटना की वीडियो सामने आते ही खाद्य विभाग और पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गाज़ियाबाद में करोड़ों की लूट मामले में घरेलू नौकर शामिल, साढ़े 10 लाख नकद, 50 लाख के जेवर बरामद
मामला गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति रोटी बनाते समय उसमें थूक रहा है, इस दौरान मौके पर मौजूद किसी ने इसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। खाद्य विभाग ने मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने भी आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है।
सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने नेता से झाड़ा पल्ला !
एसीपी स्वतन्त्र कुमार सिंह के मुताबिक, गाजियाबाद के थाना खोड़ा क्षेत्र में ‘दिल्ली 6 चिकन पॉइंट’ नाम से एक होटल है. इस होटल पर बिजनौर के धामपुर का रहने वाला 22 वर्षीय इरफान पुत्र अनवर तंदूर में रोटी बनाने का काम करता है।
हिन्दू परिवार के घर में मौलाना ने बनवा दी मजार, पढ़ी जाने लगी कव्वाली, 4 गिरफ्तार
एसीपी ने बताया कि शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें एक व्यक्ति रेस्टोरेन्ट में खाना बनाते समय रोटियों पर थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। इरफान के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस सम्बन्ध में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अधिकारी द्वारा सैम्पलिंग भी करायी गयी है।