नोएडा। नोएडा में विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल हो गए है। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शामली में फंसा शिक्षा विभाग का भ्रष्टाचारी बाबू, हजारों रुपए की रिश्वत के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि कृष्ण चंद्र शर्मा पुत्र नवल किशोर शर्मा निवासी जनपद खगड़िया बिहार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका साला ललन पुत्र भुवनेश्वर सेक्टर-60 स्थित यूफ्लेक्स कंपनी में काम करता था। बीती रात को वह अपने दोस्त की मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहा था। पीड़ित के अनुसार सेक्टर-57 की लाल बत्ती के पास एक ट्रैक्टर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर ललन शर्मा की मौत हो गई।
मुजफ्फरनगर: प्रेमी के साथ शादी कर थाने पहुंची लड़की, अपनी मर्जी से घर छोड़ने की बात कही
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सनी कुमार पुत्र प्रभु दयाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पिता हिंडन विहार बरौला में रहते थे। पीड़ित के अनुसार उनके पिता गाजियाबाद से नोएडा वापस आ रहे थे, तभी एसजेएम कट के पास रोड पार करते समय अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
खतौली में बिना पंजीकरण के इलाज कर रहे दो क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की छापामारी
थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि अमित कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है वह अपनी कार से दिल्ली जा रहे थे। सेक्टर-93 के पास जेपी फ्लाईओवर के पास जब वह पहुंचे तभी एक अज्ञात कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी कार में टक्कर मार दिया। इस घटना में उनकी कार पलट गई तथा पुरी तरह से छत्तीग्रस्त हो गई। पीड़ित के अनुसार इस घटना में उन्हें तथा उनके बेटे अर्थव उम्र 11 वर्ष को गंभीर चोट आई है।
थाना सेक्टर-39 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका बच्चा सड़क किनारे सो रहा था, तभी एक कार चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके ऊपर कार चढ़ा दिया। इस घटना में उसके बच्चे की पैर की हड्डी टूट गई है। उसे उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।