Sunday, January 12, 2025

केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखी चिट्ठी, प्रवेश वर्मा को अयोग्य करार देने की मांग

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा में “हो रही गड़बड़ी” के सिलसिले में शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखी है। अपनी चिट्ठी में उन्होंने भाजपा के सांसदों के घर के पते पर कई मतदाताओं के नाम जुड़वाने का आरोप लगाया है। उन्होंने मांग की है कि भाजपा नेता प्रवेश वर्मा को इस चुनाव में अयोग्य घोषित कर देना चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रवेश वर्मा के पते पर ही 33 नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए आवेदन दिए गए हैं।

 

मंसूरपुर में ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अरविंद केजरीवाल ने चिट्ठी में आरोप लगाया है कि भाजपा ने फर्जी मतदाताओं के नाम जुड़वाने का एक नया तरीका निकाला है और अपने ही सांसदों तथा कार्यकर्ताओं के पते पर कई-कई नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिए हैं। उन पर तुरंत एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के पते पर 33 नए मतदाताओं को जोड़ने के लिए आवेदन दिए गए हैं।

 

सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला बीजेपी नेता गिरफ्तार, बीजेपी ने नेता से झाड़ा पल्ला !

 

अगर यह भाजपा उम्मीदवार की मर्जी से हुआ है तो तुरंत प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में इस बात का जिक्र किया है कि 17 ऐसे पते हैं जहां भाजपा के नेता या सांसद रहते हैं। इनके जरिए ही वोट जुड़वाने के आवेदन भेजे गए हैं। इसके अलावा 27 ऐसे छोटे मकान हैं जो महज दो कमरे के हैं।

महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं को ठगने के लिए साइबर ठगों ने बिछाया जाल, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

 

उनसे भी एक-एक मकान में करीब 30-30 मतदाताओं को जुड़वाने के आवेदन भेजे गए हैं। पांच ऐसे पतों से आवेदन किए गए हैं जो वास्तव में हैं ही नहीं। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होना है जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी। पिछले दो विधानसभा चुनाव में जबरदस्त बहुमत हासिल करने वाली आप और भाजपा में इस बार जबरदस्त मुकाबला होने की संभावना है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!