Sunday, January 12, 2025

मुख्यमंत्री ने दरभंगा को दी 1,500 करोड़ रुपये की सौगात, 186 योजनाओं की किया उद्धाटन

पटना । प्रगति यात्रा के क्रम में आज दरभंगा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले को 1,500 करोड़ रुपये की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने 186 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके तहत 935.28 करोड़ रुपये की लागत से 89 योजनाओं का उद्घाटन एवं 561.75 करोड़ रुपये की लागत से 97 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।

मुज़फ्फरनगर के छपार में कलेक्ट्रेट बनाने का विरोध शुरू, बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी

प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने दरभंगा जिला अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल आश्रय विकास योजना के तहत दरभंगा जिले के मौजा मनिहास में 200 आवासन के नवनिर्मित वृहद् आश्रय गृह भवन का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने सिंहवाड़ा प्रखण्ड स्थित सिमरी में चंद्रसार तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह काफी बड़ा तालाब है, जो 52 बीघा में स्थित है। लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए इसके चारो तरफ सीढीनुमा घाट निर्माण कराएं और सघन पौधारोपण भी कराएं।

कानपुर में मेयर का मुस्लिम क्षेत्रो में बंद पड़े मंदिरों को खोजने का अभियान जारी, अतिक्रमण देख भड़की

मुख्यमंत्री ने उच्च विद्यालय सिमरी परिसर में जीविका दीदियों एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत कुल 2,391 परिवारों को 9 करोड़ 87 लाख 86 हजार रुपये का सांकेतिक चेक, 23,384 जीविका स्वयं सहायता समूह एवं समूह से संबंधित कुल 93,536 जीविका दीदियों को बैंक से क्रेडिट लिंकेज के रूप में प्राप्त वित्तीय सुविधा का 284 करोड़ 79 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया।

मुज़फ्फरनगर में चाचा ने किया नाबालिग भतीजी से रेप, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

दरभंगा के दिल्ली मोड़ स्थित न्यू बस स्टैंड को प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय/अंतर्राज्यीय बस पड़ाव स्थल के रुप में विकसित करने एवं दरभंगा बस स्टैंड को दरभंगा हवाई अड्डा के सिविल इनक्लेव से जोड़ने संबंधी प्रस्ताव के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने स्थल निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने प्रस्तावित दरभंगा बस स्टैंड के भवन प्रारूप एवं मैप के माध्यम से पार्किंग, यात्रियों की सामान रखने की सुविधा, चार्जिंग प्वाइंट, कार्यालय भवन आदि की विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दी।

कानपुर में मेयर का मुस्लिम क्षेत्रो में बंद पड़े मंदिरों को खोजने का अभियान जारी, अतिक्रमण देख भड़की

मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तावित दरभंगा बस पड़ाव के संदर्भ में तैयार किए गए लघु फिल्म प्रदर्शित की गई।

मुख्यमंत्री ने हराही, दिग्धी, गंगा सागर तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि तीनों तालाबों को इंटर कनेक्ट करवाएं। ये तीनों तालाब आसपास ही स्थित है। इसके चारो तरफ सीढ़ीनुमा घाट का निर्माण कराएं ताकि सहूलियत पूर्वक लोगों की पहुंच पानी तक हो सके।

मुजफ्फरनगर में डीएम ने किया काले वाला झील का निरीक्षण, बनेगी ईको टूरिज्म हॉटस्पॉट

इसके पश्चात् दरभंगा के दोनार चौक स्थित रेलवे गुमटी पर जाम की समस्या के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने दरभंगा जिला अंतर्गत राज्य उच्च पथ संख्या-56 पर दरभंगा-लहेरियासराय रेलवे स्टेशन के बीच लेबल क्रॉसिंग संख्या-25 एसपीएल के बदले पहुंच पथ सहित आरओबी का 134.67 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण के संबंध में मुख्यमंत्री को जानकारी दी।

बलिया में अराजक तत्वों ने तोड़ी हनुमान जी की गदा, मौके पर पुलिस बल तैनात

दरभंगा जिला अंतर्गत राज्य उच्च पथ संख्या-75 पर मोहम्मदपुर-कमतौल रेलवे स्टेशन के बीच लेवल क्रॉसिंग संख्या-10 के बदले पहुंच पथ सहित 70 करोड़ रुपये की लागत से आरओबी का निर्माण, प्रस्तावित बेनीपुर के क्षेत्राधीन अस्मा पुल (दरभंगा से कुशेश्वर स्थान) के पास पथ (एचएच-56) से धबोलिया (कुशेश्वर स्थान-फुलतोड़ा घाट पथ) तक बाइपास पथ, डीएमसीएच से आमस-दरभंगा भारतमाला परियोजना (अस् गांव के पास) तक एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्य, प्रस्तावित एकमी घाट चौक से लहेरियासराय टावर होते हुए बेनता चौक तक एलिवेटेड रोड एवं दरभंगा-मोहम्मदपुर रेलवे स्टेशनों के बीच एलसी नंबर 2 एसपीएल के बदले आरोपी पथ का निर्माण कार्य के संबंध में भी अधिकारियों ने मार्ग रेखन के माध्यम से मुख्यमंत्री को जानकारी दी।

फाइनेंस कर्मी से लूट मामले में 22 हजार नगद, टैब,मोबाइल,मोटरसाइकिल के साथ अपराधी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने 9.56 करोड़ रुपये की लागत से दरभंगा जिला में नवनिर्मित वरीय पुलिस अधीक्षक का कार्यालय भवन एवं पुलिस केंद्र दरभंगा में प्रशासनिक भवन का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया। वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर दरभंगा से मुख्यमंत्री ने 37.41 करोड़ रुपये की लागत से दरभंगा जिला में 200 महिला सिपाही बैरक, मॉडल थाना भवन फेकला, मॉडल थाना भवन तिलकेश्वर, मॉडल थाना भनव मोरो, मॉडल थाना भवन ललित नाराणय मिथिला विश्वविद्यालय एवं मॉडल थाना भवन बड़गांव सहित कुल 12 पुलिस भवनों का मुख्यमंत्री ने रिमोट के माध्यम से शिलान्यास किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!