सहारनपुर (नकुड़)। सहारनपुर जनपद के नकुड क्षेत्र के गांव टाबर में महिला की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने के एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दो आरोपियों को पहले ही जेल भिजवा चुकी है तथा एक आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर है।
बता दें, कि 14 दिसंबर को गांव टाबर निवासी जगदीप पुत्र जयदेव ने हरियाणा के जठलाणा थाने के गांव पभारी निवासी चार सगे भाइयों काला, तालिब, वाजिद व तासीन पुत्रगण मामूदीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
आरोप है कि अवैध खनन सामग्री से भरे ट्रैक्टर-ट्राॅली से कुचलकर उसकी मां सुरेंद्र कौर की हत्या तथा उसे व उसके चाचा सुखविंद्र सिंह पर ट्रैक्टर चढ़ाकर घायल किया गया था। पुलिस ने गांव साल्हापुर के अड्डे के पास से वाजिद को गिरफ्तार किया है। काला व तालिब पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। चौथा आरोपी तासीन अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है।