मेरठ। मेरठ में छेड़छाड़ के आरोपी ने पुलिस की पिस्टल छीनकर गोली चलाई। जिसके बाद बचाव में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें छेड़छाड़ के आरोपी को पैर में गोली लगी और वो घायल हो गया।
मुज़फ्फरनगर में चाचा ने किया नाबालिग भतीजी से रेप, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सिरफिरे आरोपी ने महिलाओं से छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उन पर बर्फ तोड़ने वाले सूए से चेहरे और सर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी इमरान पुत्र जहूर अहमद निवासी चमड़ा पैठ लोहिया नगर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया पैर में गोली लगने से वह घायल हुआ है।
मुजफ्फरनगर में डीएम ने किया काले वाला झील का निरीक्षण, बनेगी ईको टूरिज्म हॉटस्पॉट
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि कल्याणनगर गली नंबर एक निवासी फैयाज पुत्र शमसुद्दीन ने नौचंदी थाने पर शनिवार रात्रि में आरोपी इमरान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि शादी से वापस आते समय उसकी मां, बहन और भांजी को रास्ते में रोक कर आरोपी ने अभद्रता की और विरोध करने पर बर्फ तोड़ने वाले सूए से चेहरे और सर पर प्रहार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर हमले में प्रयुक्त नुकीला सूजा की बरामद के लिए उसे नौचंदी ग्राउंड में लेकर पहुंच थे। जहां उसने हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार के बेल्ट से लगी पिस्टल को निकाल कर पुलिस पार्टी पर गोली चला दी।