Monday, January 13, 2025

2020 में धूमधाम से हुई शादी और 2024 में सरसों के तेल को लेकर हो गया तलाक, जानें क्या है पूरा मामला

 

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में पति-पत्नी के बीच सरसों के तेल को लेकर हुआ विवाद चर्चा का विषय बन गया। मामूली लगने वाले इस झगड़े ने इतना तूल पकड़ लिया कि रिश्ता तलाक की कगार पर पहुंच गया। मामला परिवार परामर्श केंद्र तक पहुंचा, जहां काउंसलिंग के बाद दोनों के बीच सुलह कराई गई।

मुज़फ्फरनगर में चाचा ने किया नाबालिग भतीजी से रेप, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

क्या है मामला?

यह दंपति 2020 में शादी के बंधन में बंधा था। शुरुआत के कुछ सालों तक सबकुछ ठीक रहा, लेकिन 2024 में उनके रिश्ते में खटास आनी शुरू हो गई। पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति घर के खर्च के लिए पैसे नहीं देता, जिससे उसे आर्थिक परेशानी होती है। वहीं, पति का कहना था कि पत्नी घर का सरसों का तेल अपने मायके ले जाकर बेच देती है।

बलिया में अराजक तत्वों ने तोड़ी हनुमान जी की गदा, मौके पर पुलिस बल तैनात

पत्नी ने बताया कि उसे अपने निजी खर्चों के लिए पैसों की आवश्यकता थी। लेकिन जब उसे पति से कोई आर्थिक सहयोग नहीं मिला, तो उसने मजबूरी में घर का 2 लीटर सरसों का तेल अपने मायके ले जाकर बेच दिया। उसका कहना था कि यह केवल एक छोटी-सी बात थी, जिसे उसके पति ने अनावश्यक रूप से बड़ा मुद्दा बना दिया।

मुज़फ्फरनगर के छपार में कलेक्ट्रेट बनाने का विरोध शुरू, बड़ा आंदोलन शुरू करने की चेतावनी

पति ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सरसों का तेल उनके खेतों में उगाई गई फसल से तैयार होता है और इसे केवल घर के उपयोग के लिए रखा जाता है। पत्नी का तेल मायके ले जाना और बेचना गलत है। यह बात पता चलने पर उसने अपनी पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन झगड़ा बढ़ गया।

शामली के युवक ने इन्टाग्राम पर पीएम मोदी के खिलाफ की टिप्पणी, भेजा गया जेल

पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज की, जिसके बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र भेजा गया। काउंसलिंग के दौरान दोनों पक्षों को शांतिपूर्वक सुना गया। काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि यह मामला असामान्य था, लेकिन पति-पत्नी दोनों को समझाया गया कि रिश्ते में सहनशीलता और सहयोग जरूरी है।

 

काउंसलिंग के बाद दोनों पक्ष इस बात पर सहमत हो गए कि वे अपने रिश्ते को बचाने के लिए मिलकर काम करेंगे। पत्नी ने कहा कि भविष्य में वह ऐसा कदम नहीं उठाएगी, और पति ने भी आश्वासन दिया कि वह घर के खर्चों में पूरा सहयोग करेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!